AdministrationBreaking NewsSonipatनशा मुक्ति अभियानहरियाणा सरकार
नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत निकाली जा रही साइक्लोथॉन के भागीदार बने सभी जिलावासी-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार
ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर जिला में 15 अप्रैल को पहुंचेगी साइक्लोथॉन, गांव सिसाना में किया जाएगा भव्य स्वागत
-साइक्लोथॉन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कैंप कार्यालय में ली अधिकारियों की बैठक, दिए दिशा-निर्देश
सोनीपत, 09 अप्रैल। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को नशामुक्त बनाने के अभियान के अंतर्गत अनोखी पहल के रूप शुरू की गई साइक्लोथॉन 15 अप्रैल को रोहतक से सोनीपत जिला में प्रवेश करेगी, जहां गांव सिसाना में साइक्लोथॉन का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना, समाज में नशा विरोधी चेतना का प्रसार करना और हर वर्ग को इस जन आंदोलन से जोडऩा है।
साइक्लोथॉन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बुधवार को कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गांव सिसाना में जहां साइक्लोथॉन का स्वागत किया जाना है वहां गर्मी के मौसम को देखते हुए छांव में बैठने का प्रबंधन करने के साथ-साथ प्रत्येक पड़ाव स्थल पर मूलभूत सुविधाएं, चिकित्सा सहायता, जल व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिस रास्ते साइक्लोथॉन गुजरेगी वहां स्थानीय युवाओं, छात्र-छात्राओं, खिलाडिय़ों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं तथा ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्घ इस मुहिम में जिला के सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, एनजीओ, खेल संगठनों, महिला मंडलों व ग्राम समितियों को जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि जिले में यात्रा के पड़ाव हेतु प्रमुख प्वाइंट्स निर्धारित किए गए हैं, जहां साइक्लोथॉन कुछ समय के लिए रुकेगी और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन स्थानों पर नशा के खिलाफ शपथ दिलाई जाएगी तथा जनसमूह को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा। जिले से हजारों की संख्या में युवाओं, स्कूली विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों से इस यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है। हमारा ध्येय है कि नशा मुक्त हरियाणा का संदेश हर घर तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन 16 अप्रैल की सुबह सोनीपत शहर से गन्नौर होते हुए पानीपत के लिए रवाना होगी। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज व गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक को भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम से जोडऩे की अपील की।
इस मौके पर डीसीपी मनवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ० अनमोल, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, शुगर मील सोनीपत के एमडी अमित कुमार, गोहाना शुगर मील की एमडी अंकिता वर्मा, एसीपी राहुल देव, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
साइक्लोथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी:-
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि यह सिर्फ एक साइकिल यात्रा नहीं, बल्कि एक जन जागरूकता की लहर है—जो गांव-गांव, गली-गली में यह संदेश लेकर जाएगी कि नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन में हिस्सा लेने के लिए https://uday.haryana.gov.in/