पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री मनबीर सिंह ने स्वस्थ पुलिस समृद्धि सुरक्षा के तहत शहर के पाँच विशिष्ट व्यक्तियों को किया सम्मानित
सोनीपत, 9 अप्रैल : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 09.04.2025 को पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती नाज़नीन भसीन IPS के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री मनबीर सिंह ने स्वस्थ पुलिस समृद्धि सुरक्षा के तहत शहर के पाँच विशिष्ट व्यक्तियों डॉ सुरेश कालरा- यूनिट हेड उजाला सिग्नस जे के हिंदू हॉस्पिटल, राजीव गर्ग-मैनेजिंग डायरेक्टर अंकलजीमा लाइफ साइंस, शशांक गर्ग-डायरेक्टर कॉम्बीक्टिक ग्लोबल केप्लट प्राइवेट लिमिटेड, अमरदीप बंसल-मैनेजिंग डायरेक्टर अटेक्स फार्मास्यूटिकल्स कुंडली, प्रदीप मलिक- फाउंडर मलिक लैब एंड डिजिटल एक्स-र सेंटर, सोनीपत एवं हरियाणा पुलिस सोनीपत में कार्यरत फार्मेसी ऑफिसर देवेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया हैl
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री मनबीर सिंह ने कहा की इन सभी के द्वारा हरियाणा पुलिस सोनीपत को स्वास्थ्य सेवा पिछले तीन सालों से प्रदान की जा रही हैं जिसमें उजाला सिग्नस जे के हिंदू हॉस्पिटल द्वारा फ्री डिस्पेंसरी एवं दवा निर्माता द्वारा दवाइयों का बिना किसी शुल्क के वितरण किया जा रहा है, प्रदीप मलिक जी द्वारा वहां पर आने वाले जरूरत मंद लोगों की ब्लड टेस्ट भी निशुल्क की जाती है व फार्मेसी ऑफिसर देवेंद्र सिंह द्वारा भी पिछले तीन साल से डिस्पेंसरी में आने वाले पुलिसकर्मी व उनके परिजनों को पूरी तरह से अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। इन सभी विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा निस्वार्थ भाव से की जाने वाली जनसेवा एक बहुत ही सराहनीय काम हैl
अंत में पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हरियाणा पुलिस सोनीपत व उनके परिजन स्वस्थ महसूस करते है एवं हम आप सभी का आभार व्यक्त करते है।