सोशल मीडिया पर हथियारो का प्रदर्शन करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
गोहाना, 9 अप्रैल : जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारो का प्रदर्शन करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सोनू पुत्र महाबीर निवासी रुखी जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 08 मार्च 2025 को गगनदीप पुत्र ऋषिप्रकाश निवासी गांव हूमायूपुर जिला रोहतक ने थाना बरोदा में शिकायत दी कि सोनू पुत्र महाबीर निवासी गांव रूखी जिला सोनीपत इंस्टाग्राम पर अवैध हथियार तथा कारतूस दिखाकर विडियों बनाता है और आम जनता में भय का माहोल पैदा कर रहा है। जांच उपरान्त इस घटना का शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम मे नियुक्त मुख्य सिपाही संजीत ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी सोनू पुत्र महाबीर निवासी रुखी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है |



