‘जय भवानी-जय भिवानी’ यात्रा का भव्य समापन
दिल्ली की सीएम ने कहा, माता रानी के दर्शन से असीम ऊर्जा मिली

नई दिल्ली / भिवानी। नवरात्र पर भिवानी जिले से माता रानी की अखंड जोत लेकर चली ‘जय भवानी-जय भिवानी’ रथयात्रा का दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 10 में एक भव्य समारोह में समापन हो गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने माता के दरबार में माथा टेका। भिवानी परिवार मैत्री संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भिवानी व दिल्ली के स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाकर मुझे असीम ऊर्जा मिली है। पहाड़ी वाली माता, देवसर वाली माता एवं भोजावाली माता सभी का कल्याण करती हैं। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के विकास का संकल्प लिया है और माता रानी के आशीर्वाद व सभी दिल्लीवासियों के सहयोग से मैं इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प हूं। मैं चाहती हूं कि समाज के हर तबके के लिए इतने काम करूं जो भविष्य के लिए नजीर बन जाए।
इस अवसर पर श्रीमती चंदा जिंदल एवं विजय जिंदल ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन, रथ यात्रा के संयोजक विजय सिंघल, हंसराज रल्हन, संजय गुप्ता व कृष्ण बासिया भी उपस्थित रहे।