मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को मादक पदार्थ चरस सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
गोहाना, 4 अप्रेल : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को मादक पदार्थ चरस सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ़ महेंद्रा पुत्र बलवान निवासी बिधल जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 03 अप्रैल 2025 को क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक बिजेंद्र अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल जुराईम गोहाना से सोनीपत रोड़ पर गांव लाठ जौली चौक पर मौजूद था कि खुफिया जानकारी मिली कि धर्मेन्द्र उर्फ महेंद्रा पुत्र बलवान निवासी बिधल चरस बेचने का काम करता है जो गांव बिधल की तरफ जाते समय बद्रो पुल के पास रखे हुए खोखे के सामने बैठा हुआ है और उसके पास काफी मात्रा में चरस है। अगर तुरन्त रेड की जाए तो अवैध चरस सहित काबू आ सकता है। जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर गांव बिधल की तरफ से प्लेयर ढ़ाबा से आगे निकलकर ड्रेन पर एक लोहे का खोखा के बाहर पेड़ के नीचे एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने काबू कर नाम पूछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र उर्फ महेंद्रा पुत्र बलवान निवासी बिधल जिला सोनीपत बतलाया। जो पुलिस टीम ने उपरोक्त शख्स की नियमानुसार तलाशी अमल मे लाई तो उसके पहने हुए कुर्ता से सफेद रंग की पारदर्शी पोलोथीन में चरस बरामद हुई। बरामद चरस का कांटा से वजन करने पर पोलोथीन सहित कुल वजन 170 ग्राम हुआ। इस घटना का मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सुमित ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ़ महेंद्रा पुत्र बलवान निवासी बिधल जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।