Breaking NewsChandigarhDelhiपत्रकार संगठन

राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा के पत्रकारों को भी मिलें सभी सुविधाएं व लाभ : डॉ. इंदु बंसल

⚫ श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया.

 

⚫ राजस्थान के पत्रकारों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष की चिकित्सा व्यय (आईपीडी) की सुविधा मिलेगी।

नई दिल्ली/ चंडीगढ़, 4 अप्रैल : राजस्थान सरकार पत्रकार कल्याण के लिए निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम में पत्रकारों के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना (आरजेएचएस) की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की गई।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार प्रकट करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष व भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ,नई दिल्ली की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. इन्दु बंसल ने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में भी सरकार पत्रकार कल्याण की योजनाएं लागू करे।

उल्लेखनीय है कि इस योजना का शुभारंभ भीलवाड़ा में (28 मार्च) को राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया था।

इस योजना के तहत राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत समस्त पत्रकार आरजेएचएस के लिए पात्र होंगे। इस योजना की अधिसूचना जारी होने के बाद अधिस्वीकृत पत्रकारों को आरजीएचएस की तर्ज पर कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। योजना के अनुसार, पात्र पत्रकारों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष की चिकित्सा व्यय (आईपीडी) की सुविधा मिलेगी। साथ ही, ओपीडी की सुविधा मेडिकल डायरी के अनुसार देय होगी।

डॉ बंसल ने बताया कि राजस्थान में अधिस्वीकृत पत्रकारों को योजना के तहत मिलने वाली सुविधा के लिए आईडी कार्ड भी जारी किए जाएंगे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

योजना में बीमित व्यक्ति को आरजीएचएस में परिभाषित अनुमोदित अस्पतालों में किए गए सभी इनडोर उपचारों तथा शल्य चिकित्साओं के लिए कैशलेस सुविधा प्रदान की जाएगी। अस्पताल में भर्ती होने से तीन दिन पहले तथा पंद्रह दिन बाद तक की अवधि के दौरान किए गए प्रासंगिक चिकित्सा व्यय को दावे के हिस्से के रूप में माना जाएगा। आरजेएचएस योजना के अन्तर्गत मातृत्व चिकित्सा, अन्तः रोगी उपचार (आईपीडी) और अन्य चिकित्सा सुविधाएं कैशलेस उपलब्ध होंगी।

डॉ बंसल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल ने पत्रकार कल्याण के लिए पूर्व में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

जिस में वशेष रूप से स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण की आयु सीमा तथा अनुभव में छूट देते हुए न्यूनतम पात्रता आयु 45 वर्ष तथा पत्रकारिता का अनुभव 15 वर्ष किया। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जोड़ने के लिए नव-प्रसारक नीति जारी की।

इसी प्रकार पत्रकारों को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित करने हेतु बिशन सिंह शेखावत पत्रकारिता पुरस्कार देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। वहीं पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से अधिस्वीकृत पत्रकारों एवं आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

डॉ बंसल ने हरियाणा सरकार से मांग की है की राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई पत्रकार हितेषी योजनाओं की तर्ज पर हरियाणा में भी पत्रकार कल्याण की योजनाएं लागू हो इन सभी मांगो को लेकर बहुत जल्द श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से मुलाक़ात करेगा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button