वक्फ संशोधन बिल से वक्फ संपत्तियों के कामकाज में होगा सुधार, आएगी पारदर्शिता, मुस्लिम महिलाओं के अधिकार होंगे सुरक्षित
वक्फ संशोधन बिल से गरीब मुसलमानों व मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा फायदा : डॉ अरविंद शर्मा
वक्फ संसोधन बिल को संसद में पास करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री ने सभी सांसदों का किया धन्यवाद
सोनीपत, 04 अप्रैल। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में पारित हुए वक्फ संशोधन बिल पर सभी सांसदों का आभार व्यक्त करते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बिल से गरीब मुसलमानों और मुस्लिम महिलाओं का लाभ मिलेगा, क्योंकि इस बिल में परिवार के लिए मुस्लिम महिलाओं के उत्तराधिकार अधिकारों को सुरक्षित किया गया है, ताकि उन्हें विरासत से वंचित न किया जा सके।
शुक्रवार को सोनीपत में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गरीब मुस्लमानों व मुस्लिम महिलाओं के अधिकारियों की रक्षा के लिए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू बड़ी सोच के साथ इस बिल को लेकर आए है। जहां पहले कुछ सीमित लोग ही वक्फ बोर्ड की संपत्ति का लाभ उठा रहे थे, लेकिन अब इस संशोधन के बाद उन सीमित लोगों के भ्रष्टाचार का तो अंत होगा ही और गरीब मुसलमानों को भी इसका लाभ होगा। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि एक और तो विपक्ष ये कहता है कि वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और दूसरी और संसद में इस संशोधन बिल का विरोध कर रहे है। अब मुस्लिम भाई-बहनों को ही विपक्ष के दोहरे चेहरे को समझना होगा कि वो किस प्रकार की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संशोधन बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के कामकाज में सुधार व पारदर्शिता लाने के साथ-साथ उसमें तकनीक आधारित प्रबंधन करना है, ताकि इसका लाभ गरीब मुसलमानों व मुस्लिम महिलाओं को मिल सके। उन्होंने कहा कि इस बिल से वक्फ बोर्ड में मुस्लिम महिलाओं को भी हिस्सेदारी मिलेगी।