एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने समाधान शिविर में हो रहे कार्यो की अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

गोहाना, 3 अप्रैल। आज गोहाना उपमंडल की एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने लघु सचिवालय में बैठक बुलाई जिसमें उन्होंंने समाधान शिविर में हो रहे कार्यो की अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बीते 15 दिनों में समाधान शिविर में 28 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें संबधित अधिकारियों के पास निवारण हेतु भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जनमानस की जो भी जायज मांग है उसका जल्द से जल्द समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादा शिकायतें परिवार पहचान पत्र से संबधित आ रही हैं जैसे परिवार की आय, या पैंशन से संबधित इसके अलावा बिजली,पानी व पुलिस विभाग से संबधित शिकायतें मिली हैं जिनपर 15 दिन के अन्दर-अन्दर कार्यवाही कर रिर्पाेट कार्यालय में जमा करवाने हेतू हिदायत दी गई है। समाधान शिविर से प्रदेशवासीयों की समस्याओं का समाधान हो रहा है और जनता को इसका पूरा लाभ दिया जा रहा है।
इस मौके पर ऋषिकांत एसीपी, नायब तहसीलदार अभिमन्यु, नायब तहसीलदार अशोक खानपुर, एसईपीओ राजकुमार, व सभी संबधित अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मोजूद रहे।