गाडी से धान की चोरी करने की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
सोनीपत, 3 मार्च : जिले के थाना बहालगढ़ की पुलिस टीम नें गाडी से धान की चोरी करने की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुशील पुत्र भीम निवासी जटवाडा, सोनीपत हाल सैक्टर 12, सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 13 जनवरी 2025 को राजेश पुत्र रोशन लाल निवासी अंसल सनसाईन काउंटी, सोनीपत नें थाना बहालगढ़ में शिकायत दी थी कि मैं NATURE BIO FOODS LTD, KAMASPUR में बतौर OPERATIONS HEAD के पद पर कार्यरत हूँ हमने कम्पनी की तरफ से धान का स्टॉक कम्पनी के साथ लगती गाँव किशोरा की जमीन में लगाया हुआ है जो इस स्टाक से हम धान गाडियों में लोड करके अपनी कम्पनी में लाकर चावल निकालते है जो हम धान को लोड करने के लिये देव ट्रांसपोर्ट, सोनीपत से गाडिया समय-2 पर माँगते है जो हमें सूचना मिली की दिनांक 22.12.2024 व 9-1-2025 को एक गाडी ने हमारे स्टॉक से धान को हमारी कम्पनी में लाने के लिए लोड किया परन्तु इन दोनों दिनों में इस गाडी चालक ने स्टॉक से लोड किये हुए धान को कम्पनी में ना लाकर कहीं और बेच दिया जिस बारे हमने अपनी कम्पनी में लगे CCTV कैमरा को चेक किया तो दिनांक 22.12.2024 करीब समय 6:24 PM व 09.01.25 करीब समय 9:55 PM पर गाडी का चालक हमारे सुपरवाइजर अतुल की मदद से हमारे स्टॉक से धान लोड करके कम्पनी के लिए निकलता पाया गया परन्तु कम्पनी में धान लेकर नही पहुँचा। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज किया गया था।
जिले के थाना बहालगढ़ की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त दो आरोपियों अतुल व जोगिन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी सुशील पुत्र भीम निवासी जटवाडा, सोनीपत हाल सैक्टर 12, सोनीपत को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।