डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने की पक्षी विहार की सैर
सोनीपत, 3 मार्च : आज डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सोनीपत के कक्षा 3 और कक्षा 4 के बच्चों को पक्षी विहार की सैर पर ले जाया गया। वहां पहुंचते ही बच्चों ने चारों तरफ उड़ते और पेड़ों पर बैठे रंग-बिरंगे पक्षियों को देखा। उनकी चहचहाहट से पूरा वातावरण मधुर लग रहा था। पक्षी विहार में अध्यापकों ने बच्चों को विभिन्न पक्षियों की जानकारी दी। बच्चों ने उसे ध्यानपूर्वक सुना।
इसके बाद बच्चों ने पक्षियों को दाना डाला। उन्होंने चावल, दाल और कुछ अनाज के दाने पक्षियों के लिए बिखेरे। पक्षियों को अपने पास आते और दाना चुगते देख बच्चे बहुत खुश हुए। यह अनुभव उनके लिए नया और रोचक था।
सैर के बाद सभी बच्चे उत्साहित होकर स्कूल लौटे और अपने इस खूबसूरत अनुभव को आपस में साझा किया। यह सैर छात्रों के लिए महत्वपूर्ण रही इससे छात्रों को प्रकृति से जुड़ने और संवेदनशील बनने की प्रेरणा मिली। विद्यालय की *प्रधानाचार्या श्रीमती सविता धनखड़* ने कहा कि आज के आधुनिक युग में जब सब कुछ तकनीकी पर आधारित होता जा रहा है तब इस प्रकार का शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए आवश्यक है ताकि वे भविष्य में शिक्षा के साथ–साथ प्रकृति से भी जुड़ सकें।