ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर साइक्लोथॉन का 14 अप्रैल को जिला में पहुंचने पर होगा भव्य स्वागत-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार
-नशे के विरूद्घ चलाई जा रही इस मुहिम से जुडऩे व साइक्लोथान में भागीदारी के लिए सभी जिलावासी हरियाणा उदय पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन
सोनीपत, 01 अप्रैल। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश लेकर 14 अप्रैल को साइक्लोथॉन रोहतक की तरफ से जिला सोनीपत की सीमा में प्रवेश करेगी और यह गांव सिसाना, खरखौदा, झरोठ, रोहट से होते हुए सोनीपत शहर में प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन का जिला में जनभागीदारी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान यह साइक्लोथॉन जिलावासियों को नशे के खिलाफ संदेश देगी।
साइक्लोथॉन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य नशा मुक्त हरियाणा का संदेश हर घर तक पहुँचाना है, और इसके लिए स्थानीय युवाओं, छात्रों, खिलाडिय़ों, और सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन रूट पर सुरक्षा सहित सभी व्यवस्था पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन के रूट पर जगह-जगह यात्रा के भव्य स्वागत की व्यवस्था की जाएगी।
उपायुक्त ने जिलावासियेां का आह्वान किया कि नशे के विरूद्घ चलाई जा रही इस मुहिम से जुडऩे व साइक्लोथॉन में भागीदारी के लिए आज ही हरियाणा उदय पोर्टल https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करें, ताकि नशा मुक्ति का संदेश व्यापक स्तर पर फैले। उन्होंने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि इस मुहिम के साथ सभी पंचायतों को जोडऩे के साथ-साथ लोगों को यात्रा के बारे में जागरूक किया जाए ताकि यात्रा का उद्देश्य पूरा हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए हर संभव प्रयास विभाग करें ताकि यात्रा के उद्देश्यों की पूर्ति हो।
इस मौके पर नगराधीश डॉ० अनमोल, शुगर मील आहुलाना की एमडी अंकिता वर्मा, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, एडीआईओ विजय सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।