Waqf Amendment Bill: मोदी सरकार का वक्फ संशोधन बिल, मुस्लिम कल्याण का नया अध्याय
Waqf Amendment Bill: हरियाणा के BJP नेता मोहसिन रजा ने वक्फ संशोधन बिल 2024 पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर अब तक कभी भी दबे-कुचले और पिछड़े मुस्लिमों का भला नहीं हुआ है। मोदी सरकार इस संशोधन के जरिए करोड़ों मुस्लिमों के उत्थान के लिए काम करेगी और यह बिल उनके कल्याण का रास्ता खोलेगा।
‘कल से वक्फ मुस्लिम कल्याण दिवस’
मोहसिन रजा ने कहा, “कल से वक्फ मुस्लिम कल्याण दिवस के रूप में जाना जाएगा। अब तक वक्फ से किसी भी गरीब और पिछड़े मुस्लिम का भला नहीं हुआ है। इस बिल के आने से मुस्लिम समुदाय के गरीब और पिछड़े लोग लाभान्वित होंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग काले पट्टे पहनकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वे वही लोग हैं जिनके पास वक्फ संपत्तियां हैं। ये वही लोग हैं जिनका अब तक वक्फ से फायदा होता रहा है।





‘वक्फ संपत्तियां नेताओं और धार्मिक नेताओं के पास’
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि वक्फ संपत्तियां ज्यादातर मुस्लिम धार्मिक नेताओं या नेताओं के पास हैं, जिन्हें समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों द्वारा संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड्स की ताकत को खत्म किया, जिससे वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग हुआ है।
https://twitter.com/ANI/status/1907012450094063908
‘काले पट्टे पहनने वाले लोग भटका रहे हैं’
मोहसिन रजा ने यह भी कहा कि काले पट्टे पहनकर विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग असल में कुछ खास मुस्लिम समुदाय से हैं, जिन्होंने वक्फ संपत्तियां कब्जा रखी हैं। ये लोग आम मुस्लिमों को भटका रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार का यह संशोधन बिल मुस्लिम समुदाय के लिए न्याय और कल्याण का रास्ता खोलेगा।
‘समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का समर्थन वक्फ संपत्तियों के लिए’
उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने हमेशा वक्फ संपत्तियों को बचाने का काम किया है और उनका समर्थन उन्हीं लोगों को मिलता है, जिन्होंने इन संपत्तियों पर कब्जा किया है।
मोहसिन रजा ने कहा कि मोदी सरकार के इस वक्फ संशोधन बिल से मुस्लिम समुदाय को बड़ी राहत मिलेगी। यह बिल वक्फ संपत्तियों के असली हकदारों तक लाभ पहुंचाएगा और पिछड़े मुस्लिमों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगा।