‘शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड-2025’ से सम्मानित होकर अपने रा०व०मा०वि० गंगाना और पैतृक गांव चिड़ाना पहुंचने पर सहकर्मियों एवं ग्रामीणों ने मास्टर राजेश लठवाल को बैठाया पलकों पर
गोहाना, 31 मार्च : शहीदी दिवस के उपलक्ष में शाह ऑडिटोरियम, दिल्ली में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के पौत्र और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय-अध्यक्ष माननीय श्री यादवेंद्र सिंह संधू द्वारा ‘शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय गौरव रत्न-2025’ अवार्ड से सम्मानित होकर अपने रा०व०मा०वि० गंगाना और पैतृक गांव चिड़ाना पहुंचे मास्टर राजेश लठवाल को सहकर्मियों और ग्रामीणों ने अपनी पलकों पर बैठाया। स्वागत-कार्यक्रमों की अध्यक्षता रा०व०मा०वि० गंगाना में प्रधानाचार्य रामतीर्थ हुड्डा ने और शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना में सरपंच सन्दीप लठवाल एवं अध्यक्ष राज सिंह लठवाल ने किया। दोनों जगह सभी सहकर्मियों और ग्रामीणों ने विद्यालय और गांव का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए इसे खुशी और गर्व का विषय बताया। मास्टर राजेश लठवाल ने इन स्वागत-कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सभी सहकर्मियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रा०व०मा०वि० गंगाना में अमीत ढुल, राजबीर चहल, सुरेन्द्र नरवाल, पूनम, सुमीता, दिनेश, राजेश, रामभगत, रवि कुमार, सोहनलाल, गुलशन सिवाच, कुलदीप सहरावत, विरेन्द्र जांगड़ा, मनोज कुमार, सुरेश कुमार एवं विद्यार्थी तथा गांव चिड़ाना में उपाध्यक्ष हितेश शर्मा, महासचिव मास्टर कृष्ण सरोहा, सहसचिव चांद प्रजापत, खजांची सुरेंद्र भौरिया, कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष SC मोर्चा भाजपा महेन्द्र चिड़ाना, मास्टर रवि बामनिया, पंचायत सदस्य जोगिन्द्र सरोहा, हरियाणवी गीतकार डागा लठवाल, मास्टर सुशील कुमार, आदित्य चिड़ाना इत्यादि मौजूद रहे।