AdministrationBreaking NewsSonipat
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने किया जिला जेल का निरीक्षण
सोनीपत, 31 मार्च। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सोमवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला जेल में स्थित बैरकों में बंदियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी को पैरोल या अन्य कोई समस्या है। तो वह उन्हें बता सकते हैं। यहां उन्होंने कैदियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी ली। इसके बाद उपायुक्त ने जेल परिसर स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैदियों के लिए एक अलग से मैड़िकल चैकअप कैंप लगाया जाए और इसके लिए खानपुर मैड़िकल कालेज को पत्र लिखने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने भोजनालय व जेल में बनाए गए कक्वयूनिटी रेडियो स्टेशन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उनके साथ जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।


