कश्मीर से कन्याकुमारी की मैराथन दौड़ पूरी करने पर सानिया पांचाल को किया सम्मानित। आजाद डांगी
गोहाना, 30 मार्च : सोनीपत रोड गोहाना स्थित कैनाल रेस्ट हाउस पर सानिया पांचाल जिसने जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मैराथन दौड़ पूरी करने पर वापस गोहाना पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत और सम्मान किया गया आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह डांगी ने अपने संगठन के सदस्यों के साथ सानिया पांचाल को सम्मानित करते हुए कहा हम सभी गोहाना क्षेत्र के लोगों को सानिया पांचाल पर बहुत गर्व है जिन्होंने इतनी छोटी 15 साल की उम्र में जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4148 किलोमीटर की यात्रा 121 दिन के टारगेट को मात्र 98 दिन एक घंटा और 50 मिनट में ही पूरा कर इस ऐतिहासिक उपलब्धि एवं लक्ष्य को हासिल करके अपने देश, प्रदेश ,अपने रॉयल सैनिक स्कूल, कोच ,माता-पिता, अपने गांव रखी, समाज, व विश्वकर्मा समाज का नाम रोशन किया है सभी ने उनकी लंबी आयु प्रदान करने व उनके उज्जवल भविष्य की भगवान से कामना करते हुए आशीर्वाद दिया इस मौके पर रुखी गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजमल मलिक, राकेश बागड़ी ,उमेद पांचाल, कृष्ण पांचाल, गंगाराम पांचाल ,कर्मवीर ढलवाल, प्रकाश पटवा ,सतनारायण पांचाल, राजेंद्र सैनी तथा सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष सानिया पांचाल का स्वागत करने के लिए पहुंचे |