Breaking NewsGohanaPoliticsSonipatबीजेपी

कैबिनेट मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने गांव जुआं पहुंचकर ग्रामीणों के साथ सुना प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रत्येक मन की बात कार्यक्रम लेकर आता है नई सोच-डॉ० अरविंद शर्मा

पानी का सदुपयोग करने का संकल्प के साथ आगे बढ़े सभी नागरिक-प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली

सोनीपत, 30 मार्च। सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने गोहाना विधानसभा के गांव जुआं स्थित बूथ नंबर 136 पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 120 वां संस्करण सुना। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का प्रत्येक मन की बात कार्यक्रम नई सोच को लेकर आता है और उनकी हर बात मन को छूने वाली होती है। मन की बात कार्यक्रम से नौजवानों और देशवासियों को कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है जो उनको जीवन में आगे बढऩे में प्रेरणादायक सिद्घ होता है।

जुआं में भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं गांव के सरपंच विनोद कुमार द्वारा आयोजित मन की बात कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अर्चिन्द शर्मा ने कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत के उद्योगपतियों द्वारा कपड़ा उद्योग से निकलने वाले अपशिष्ट कपडे का सदुपयोग करने के प्रयासों की प्रशंसा की, जो प्रदेश व प्रत्येक हरियाणावासी के लिए गर्व की बात है कि हम दूसरे लोगों के लिए प्रेरणादायक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश का प्रत्येक वर्ग इतना ईमानदार व मेहनती है कि प्रधानमंत्री कई बार अपने मन की बात कार्यक्रमों में हरियाणा का जिक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सुझावों के साथ सभी बच्चे अपनी गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करें और प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए वाइब्रंट विलेज प्रोग्राम के साथ जुडक़र सीमावर्ती गांवों में एक अनोखा अनुभव लेने के साथ-साथ अंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में हिस्सा लेकर आप संविधान के मूल्यों को लेकर जागरूकता भी फैलाएं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपनी गर्मी की छुट्टियों के अनुभव को होलिडेज मैमोरी के साथ सांझा करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान जो तेलंगाना की महिलाओं द्वारा फूलों से कुकिंग सामान बनाने का जो सुझाव दिया है उसे हमारे महिलाएं भी अपनाएं और वे भी इससे कुकिंग प्रॉडेक्टर तैयार करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे सुझाव इसलिए सांझा करते हैं, ताकि हमारे अन्य देशवासी भी इन सुझावों के साथ देश की आगे बढ़ते हुए कुछ नया कर देश के विकास में अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने में हमारा प्रत्येक देशवासी पूरी मेहनत के साथ लग गया है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी मिलकर इस संकल्प को अवश्य पूरा करेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों को पानी का सदुपयोग करने का भी आह्वान किया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

मन की बात कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेशों में की गई यात्राओं के अनुभवों को सांझा करते हैं। आज उन्होंने बताया कि किस प्रकार हमारे भारतीय विदेशों में भी जाकर हमारी संस्कृति, विचार और रीति रिवाजों को जिंदा रखते हैं। हमें भी उनसे प्रेरणा लेकर अपनी रिति रिवाजों व विचारों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री ने जल बचाओ अभियान से जुडक़र जल का सदुपयोग करने का जो आह्वान किया है उसे सभी पूरा करें और स्वयं भी जल का सदुपयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अगर हमें अपनी आने वाली पीढिय़ों को बचाना है तो हमें आज से ही जल को बचाने की मुहिम के साथ जुडक़र आगे बढऩा होगा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग व व्यायाम बहुत जरूरी है, इसलिए हमारी सरकार प्रदेश में साईक्लोथॉन के साथ-साथ योगा कार्यक्रम करवा रही है। साईक्लोथॉन प्रदेश में सभी जिलों से होकर गुजरेगी और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश देगी।

इसके अलावा सभी नागरिक योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं क्योंकि स्वस्थ शरीर के लिए योग बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे मन की बात कार्यक्रम का जरूर सुने क्योंकि उनके द्वारा सांझा किए जा रहे विचारों से हमें जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोहाना बिजेन्द्र मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, बलराम कौशिक, जुआं-2 के सरपंच सुरेन्द्र, गोहाना मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र मुदगिल, खानपुर मंडल अध्यक्ष प्रवीन खुराना, इंद्र सिंह पांचाल, संजय छिक्कारा, पूर्व सरपंच सूरजमल, सोनू चिटाना, राजेश, जितेन्द्र भटाना, सज्जन छिक्कारा, भूपेन्द्र नैना ततारपुर तथा प्रदीप लारा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button