कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने प्रतिभाशाली सानिया को एक लाख रुपए का चेक दिया
मोदी-नायब ने दिया बेटियों को अनुकूल माहौल, अभिभावक करें भरोसा: डॉ अरविंद शर्मा
गोहाना, 30 मार्च। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार ने बेटियों को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने और दुनिया भर में अपनी क्षमता का डंका बजाने के अनुकूल माहौल दिया है। आज अभिभावकों को चाहिए कि वो बेटियों को इन अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें, ताकि वो भी अभिभावकों के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करे।
वे रविवार शाम को गांव रूखी में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4148 किलोमीटर को मैराथन दौड़ को 98 दिन 1 घण्टा 50 मिनट में पूरी करने वाली सानिया पांचाल को सम्मानित करने पहुंचे थे। राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के साथ सानिया पांचाल को आशीर्वाद देते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने ग्रामीणों द्वारा भी बेटी का हौंसला बढाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा सानिया पांचाल ने देश को एकजुटता के सूत्र में पिरोने के लिए जो पसीना बहाया है, वो देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा बनी है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाते हुए विभिन्न योजनाएं चलाई। उन योजनाओं को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रभावी तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटियों के सम्मान बढाते हुए सरकार ने हर क्षेत्र में उनके लिए अवसर प्रदान किए हैं। इसलिए अभिभावकों से आह्वान है कि वो बेटियों को उनकी रूचि के अनुरूप क्षेत्र में भरपूर अवसर का लाभ उठाने का अवसर दें।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए खेल और खिलाड़ियों के लिए बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिशन ओलंपिक 2036 विजयी भव अभियान चलाया जाएगा, ताकि वर्ष 2036 के ओलंपिक में हरियाणा 20 पदक जीते। इसके लिए इस साल के लिए 20 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। प्रदेश के 5 विश्वविद्यालयों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होने से युवाओं की खेल प्रतिभा को तराशा जाएगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों को अब स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दी जाएगी और उन्हें 20 लाख रुपए तक के इलाज की बीमा कवरेज मिलेगी।
राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि लक्ष्य बड़ा हो तो उसे पूरा करने के लिए मेहनत भी उतनी ही बड़ी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सानिया का प्रदर्शन इलाके की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी नारी सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन कदम उठा रहे हैं, जिसका लाभ हर पात्र को लेना चाहिए। इस अवसर पर सानिया पांचाल के पिता सुरेश पांचाल व माता उषा देवी, स्वामी स्वदेश कबीर, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र मुदगिल, प्रवीण खुराना व राजेश भावड, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित कक्कड़, सरपंच राजमल, सरपंच बलराम, पूर्व सरपंच राकेश बागड़ी, धूला राम, सत्यनारायण पांचाल, रजनीश मलिक, ओमवीर वत्स, राजेश बागड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
गोहाना, 30 मार्च। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार ने बेटियों को हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने और दुनिया भर में अपनी क्षमता का डंका बजाने के अनुकूल माहौल दिया है। आज अभिभावकों को चाहिए कि वो बेटियों को इन अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें, ताकि वो भी अभिभावकों के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करे।
वे रविवार शाम को गांव रूखी में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4148 किलोमीटर को मैराथन दौड़ को 98 दिन 1 घण्टा 50 मिनट में पूरी करने वाली सानिया पांचाल को सम्मानित करने पहुंचे थे। राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा के साथ सानिया पांचाल को आशीर्वाद देते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने ग्रामीणों द्वारा भी बेटी का हौंसला बढाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा सानिया पांचाल ने देश को एकजुटता के सूत्र में पिरोने के लिए जो पसीना बहाया है, वो देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा बनी है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की धरती से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाते हुए विभिन्न योजनाएं चलाई। उन योजनाओं को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रभावी तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटियों के सम्मान बढाते हुए सरकार ने हर क्षेत्र में उनके लिए अवसर प्रदान किए हैं। इसलिए अभिभावकों से आह्वान है कि वो बेटियों को उनकी रूचि के अनुरूप क्षेत्र में भरपूर अवसर का लाभ उठाने का अवसर दें।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए खेल और खिलाड़ियों के लिए बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिशन ओलंपिक 2036 विजयी भव अभियान चलाया जाएगा, ताकि वर्ष 2036 के ओलंपिक में हरियाणा 20 पदक जीते। इसके लिए इस साल के लिए 20 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। प्रदेश के 5 विश्वविद्यालयों में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होने से युवाओं की खेल प्रतिभा को तराशा जाएगा। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों को अब स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दी जाएगी और उन्हें 20 लाख रुपए तक के इलाज की बीमा कवरेज मिलेगी।
राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि लक्ष्य बड़ा हो तो उसे पूरा करने के लिए मेहनत भी उतनी ही बड़ी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सानिया का प्रदर्शन इलाके की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी नारी सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन कदम उठा रहे हैं, जिसका लाभ हर पात्र को लेना चाहिए। इस अवसर पर सानिया पांचाल के पिता सुरेश पांचाल व माता उषा देवी, स्वामी स्वदेश कबीर, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र मुदगिल, प्रवीण खुराना व राजेश भावड, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित कक्कड़, सरपंच राजमल, सरपंच बलराम, पूर्व सरपंच राकेश बागड़ी, धूला राम, सत्यनारायण पांचाल, रजनीश मलिक, ओमवीर वत्स, राजेश बागड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।