Haryana: सोनीपत में हाफ मैराथन का आयोजन, नशामुक्ति और फिटनेस के लिए दौड़े हजारों युवा
Haryana के सोनीपत जिले में नशामुक्ति और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए रविवार को सफलतापूर्वक ‘हाफ मैराथन’ का आयोजन किया गया। 21 किलोमीटर की इस दौड़ की शुरुआत सुबह 5:30 बजे मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DCRUST) से हुई और दौड़ का समापन वहीं पर हुआ। इस कार्यक्रम में Haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल हुए। सीएम सैनी ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी दौड़ में भाग लिया।
CM सैनी ने दिया स्वस्थ जीवन का संदेश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “नशामुक्त हरियाणा, सशक्त, मजबूत और स्वर्णिम Haryana। आज सोनीपत में आयोजित हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी को फिटनेस के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।” सीएम सैनी ने युवाओं को स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “इस मैराथन में Haryana के 60 हजार से अधिक युवाओं ने नशे के खिलाफ संकल्प लिया और दौड़ में भाग लेकर जागरूकता का संदेश दिया। फिट हरियाणा, हिट हरियाणा बनाने के संकल्प के साथ मैं सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं।”





नशा मुक्त हरियाणा; सशक्त, सबल, स्वर्णिम हरियाणा।
आज नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोनीपत में आयोजित ‘हाफ मैराथन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सभी का उत्साहवर्धन किया।
मैराथन में शामिल नॉन-स्टॉप हरियाणा के नॉन-स्टॉप 60 हजार से अधिक युवाओं… pic.twitter.com/i0uuTNmQvb
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 30, 2025
सीनियर सिटीजन्स के लिए अलग दौड़ का आयोजन
इस हाफ मैराथन में 60 से 80 साल के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अलग दौड़ का भी आयोजन किया गया। बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उनका जोश व जज़्बा देखने लायक था। मुख्यमंत्री सैनी ने इसे प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा, “खेल नशे की लत को खत्म करने का बेहतरीन माध्यम है। हमारा लक्ष्य युवाओं को नशे से दूर रखना है। खेलों के माध्यम से हम युवाओं को सकारात्मक दिशा में ले जा रहे हैं।”
नवरात्रि पर नशामुक्ति का संकल्प
CM सैनी ने लोगों से आह्वान किया कि पहले नवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी को संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने जीवन में नशे को कभी स्थान नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि Haryana को नशामुक्त और स्वस्थ बनाने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस मैराथन में युवाओं का जोश और फिटनेस के प्रति जागरूकता देखते ही बन रही थी।