भांग के पौधों को उखाडऩे व नष्ट करने के लिए जिला में चलाया गया विशेष अभियान-उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नशे को जड़ से खत्म करना जरूरी, इसलिए सभी नागरिक करें सहयोग
सोनीपत, 29 मार्च। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जिला को नशा मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनता के सहयोग से सभी प्रयास किए जा रहे है, इसी कड़ी में शनिवार को विभिन्न विभागों द्वारा जिला में भांग के पौधों को उखाडऩे और नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी विभागों ने अपने से संबंधित जमीन पर उगे भांग के पौधों को उखाडक़र नष्ट किया ताकि इसका प्रयोग नशा के रूप में न किया जा सके।
उन्होंने बताया कि शनिवार को पीडब्ल्यूडी विभाग व मार्केंट कमेटी द्वारा अपने से संबंधित सडक़ो, नगर निगम द्वारा अपने से संबंधित सभी संपत्तियों, जिला शिक्षा विभाग द्वारा अपने सभी स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थाओं व पंचायत विभाग द्वारा गांवों में यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि कई लोग भांग का प्रयोग नशे के रूप में करते हैं जोकि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है इसलिए सभी नागरिकों का आह्वान है कि उन्हें जहां भी भांग का पौधा मिले उसे नष्ट करें।
उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नशे को जड़ से खत्म करना जरूरी है क्योंकि अगर हमारे युवाओं को इससे नहीं बचाया गया तो हमारी आने वाली पीढिय़ा बर्बाद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक नशे के विरूद्घ इस लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करें और नशा बेचने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस विभाग को दें।