Breaking NewsReligionपंचकूला

30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त

उपायुक्त ने नवरात्र मेले में पाॅलिथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

पंचकूला (चन्दर कान्त शर्मा)। उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आगामी 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले के सफल आयोजन को लेकर डयूटी मैजिस्ट्रेट माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर चंडीमंदिर में डयूटी लगाई ताकि नवरात्र मेला का सफल आयोजन हो सके।

उपायुक्त ने माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड में मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहली शिफट में डीएसडब्लयूओ विशाल सैनी, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कुमार, जीएम हरियाणा रोडवेज सुखदेव सिंह, ललित एक्सईएन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण 2 के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, एचवीपीएनएल नरेंद्र अटवाल, मनोज कुमार, जिला ड्रग कंट्रोलर प्रवीण कुमार दूसरी शिफट में पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, एचएसवीपी 1 के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह, कार्यकारी अभियंता निधि भारद्ववाज, जिला मत्सय अधिकारी राजन खौरा, डीईओ एलिमेंट्री संध्या मलिक, एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता विजेंद्र कुमार, पीडब्लयूडी के एक्सईएन जगविंद्र सिंह रंगा, उपनिदेशक कृषि विभाग सुरेंद्र यादव, इसी तरह से तिसरी शिफट में पीडब्लयूडी बागवानी के कार्यकारी अभियंता पवन कुमार, यूएचवीबीएन के कार्यकारी अभियंता आशिष चोपडा, पुलिस हाउसिंग इलैक्ट्रिक विंग के कार्यकारी अभियंता बलविंद्र सिंह, एचवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार, सिंचाई के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, पीएमडीए के कार्यकारी अभियंता गुलशन कुमार, डीटीपी संजय नारंग, पीडब्लयूडी के एक्सईएन नवीन राठी, एमसी के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार को तैनात किया है।

उपायुक्त ने काली माता मंदिर में मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहली शिफट में जरनैल सिंह ईओ नगर निगम कालका, मनदेव सिंह कार्यकारी अभियंता, जयप्रकाश शर्मा कृषि विभाग, डीएफओ विशाल कौशिक, कृषि विभाग पिंजौर से अशोक राठी, जितंेद्र शर्मा, यूएचवीबीएन के कार्यकारी अभियंता ललित अत्री, जयप्रकाश शर्मा कृषि विभाग, दूसरी शिफट में रेंज फारेस्ट अधिकारी देवेंद्र लाठर, डीएफओ विशाल कौशिक, वन अधिकारी पिंजौर राजिंद्र, कृषि विभाग पिंजौर से जितेंद्र शर्मा, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता मनदेव सिंह, ईओ जरनैल सिंह नगर परिषद कालका, रेंज फारेस्ट अधिकारी देवेंद्र लाठर, कृषि विभाग पिंजौर से अशोक राठी को डेप्यूट किया गया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इसी तरह चंडीमाता मंदिर में भी मेले के सफल आयोजन के लिए दो शिफटों में 6 अधिकारियों को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्र मेला में लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते है। जिला प्रशासन को चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्राथमिकता के अधार पर सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। मेला परिसर में साफ-सफाई विशेषतौर पर प्रमुखता से होनी चाहिए। उन्होंने डीसीपी को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग को मेले के दौरान लाईट की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को एम्बुलेंस व डाॅक्टरों की टीम नवरात्र मेले के दौरान नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों पर विशेषतौर पर नजर रखने व उनका समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के प्रबंधक को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले के दौरान 5 मिनी बस चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग को मेले में पीने की पानी की व्यवस्था व एनजीओ व भंडारा कमेटी को मेले में पीने के पानी की छबिल लगाने को कहा। उन्होंने नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका को माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका की सफाई व्यवस्था व पर्याप्त मात्रा में मोबाईल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड की सचिव को मेले में श्रद्धालुओं के लिए टाॅट के कालीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नियमित घोषणा करने व भक्ति संगीत की सीडी चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी बी एंड आर को मेले के आसपास की सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नवरात्र मेले में पाॅलिथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने व पाॅलिथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button