Breaking NewsGameGohana
आरएडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में नगर गांव की अनिता दूहन ने जीता गोल्ड मेडल
करनाल में आयोजित हुई आरएडब्ल्यू अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में नगर गांव के राजकीय स्कूल की शिक्षिका अनिता दूहन ने 50 प्लस आयुवर्ग गोल्ड जीता है। अनिता ने 50 किलोग्राम भार उठाकर पदक जीता। प्रतियोगिता का आयोजन 15 व 16 जुलाई को हुआ। बुधवार को स्कूल पहुंचने पर बीईओ अनिल श्योराण व प्राचार्य नरेश शर्मा ने शिक्षिका को सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल के दूसरे शिक्षकों और विद्यार्थियों को भी खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इस अवसर पर मुकेश, धर्मपाल, यशपाल, देवेंद्र, सुरेंद्र, आनंद, राजेश, विजय, अंजू, पूनम, मोनिका मौजूद रहे।



