AdministrationBreaking NewsSonipatनशा मुक्ति अभियानहरियाणा सरकार

सोनीपत हॉफ मैराथन को लेकर जिला प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी

-30 मार्च को होने वाली सोनीपत हॉफ मैराथन को लेकर लोगों में उत्साह, अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग करवा चुके है अपना रजिस्ट्रेशन-उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार

 

सोनीपत, 28 मार्च। उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने कहा कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा मैराथन के रूप में चलाई जा रही अनोखी पहल की इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा 30 मार्च को दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(डीसीआरयूएसटी) मुरथल में सोनीपत हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में भाग लेने के लिए जिला के लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है अब तक जिला के 40 हजार से ज्यादा लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि मैराथन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैराथन का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी डीसीआरयूएसटी विश्वविद्यालय से करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों को जलपान सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। नशे के विरूद्घ इस लड़ाई में जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षण संस्थान, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थान, सभी पंचायतें तथा सभी औद्योगिक इकाइयां भाग ले रही है।

उपायुक्त ने बताया कि मुरथल विश्वविद्यालय के खेल ग्राउंड में मैराथन के लिए आयोजन स्थल रहेगा, जहां सभी प्रतिभागी एकत्र होंगे। आयोजन स्थल पर तीन स्टेज लगाए है, जिसमें दो स्टेज वीआईपी तथा एक स्टेज सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाई गई है, जहां प्रदेश के मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही मैराथन रूट पर जगह-जगह सांस्कृतिक व अन्य स्टेज बनाएं गए है ताकि मैराथन को भव्य रूप दिया जा सके और मैराथन में दौडऩे वाले धावकों का हौंसला बढ़ाया जा सके। इन स्टेजों पर विभिन्न शिक्षण संस्थाएं अपने सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम आयोजित करेंगी।

चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे:-

उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) द्वारा प्रमाणित रूट पर मैराथन के लिए पोर्टल पर 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।

21 व 10 किलोमीटर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले प्रतिभागियों को रनिंग किट्स वितरित करने के लिए बनाए गए काउंटर:-

उपायुक्त ने बताया कि सोनीपत हॉफ मैराथन के लिए जिन प्रतिभागियों ने 21 व 10 किलोमीटर के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उनको रनिंग किट्स वितरित करने के लिए डीसीआरयूएसटी विश्वविद्यालय मुरथल स्थित ऑडोटोरियम में काउंटर बनाए गए है। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिभागियों ने 21 व 10 किलोमीटर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है वे काउंटर पर जाकर अपनी रनिंग किट्स प्राप्त कर सकते हैं। इस रनिंग किट में इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है।

मैराथन रूट पर किए गए है विशेष प्रबंध:-

उपायुक्त ने बताया कि मैराथन रूट पर पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा रूट पर जगह-जगह पीने के पानी, शौचालय व एंबुलेंस की व्यवस्थाएं की गई है। इसके साथ ही रूट पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्टेज बनाई गई है।

मैराथन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:-

नशे के विरूद्घ जिला प्रशासन की इस पहल में सहभागी बनने के नागरिक तुरंत http://www.sonipathalfmarathon.com पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि इस अभियान को आपके सहयोग से जन आंदोलन बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि आवेदक को मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ई-मेल पर एक संदेश प्राप्त होगा।

मैराथन का यह रहेगा रूट मैप:-

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि 30 मार्च को आयोजित होने वाली सोनीपत हॉफ मैराथन मुरथल यूनिवर्सिटी से शुरू होकर मुरथल रोड़ से अग्रसेन चौक, महाराणा प्रताप चौक, बहालगढ़ रोड़ से होते हुए दिवान फार्म से सेक्टर-10 के पास स्थित वर्धमान गार्डनिया रेजीडेंशियल सोसायटी क्षेत्र से होते हुए वापिस मुरथल यूनिवर्सिटी में समाप्त होगी।

मैराथन को लेकर पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी:-

उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि सोनीपत हॉफ मैराथन को लेकर पुलिस विभाग ने टै्रफिक एडवाइजरी जारी की है। मैराथन रूट से सुबह 04 बजे से दोपहर 12 बजे तक आमजन के आने जाने पर पाबंधी रहेगी। उन्होंने बताया कि वाहन चालक, आमजन एवं किसान अपनी फसलों को लाने ले जाने के लिए बहालगढ़ से नेशनल हाईवे-334बी, आईटीआई चौक से नरेला रोड़, मुरथल से कुराड बाईपास, गोहाना रोड़ बाईपास से नेशनल हाइवे-44, सब्जी मण्डी चौक से कामी होते हुए सोनीपत-कुराड बाईपास रूट का प्रयोग करें।

मैराथन में भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिभागियों के लिए बनाया गया विशेष रूट:-

उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि सोनीपत शहर से मैराथन में शामिल वाले प्रतिभागी गोहाना रोड़ बाईपास से कुराड बाईपास होते हुए नेशनल हाइवे-44, जटवाड़ा से शुगर मील फ्लाईओवर के रास्ते, सब्जी मण्डी चौक से कामी रोड़ होते हुए, जीवीएम कॉलेज से देवडू रोड़ हुए नेशनल हाईवे-44, मुरथल सोनीपत रोड़ स्थित सामान्य पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करके मुरथल विश्वविद्यालय गेट नंबर-3 के नजदीक सीपेट से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। इसके अलावा सेक्टर-15, 12, 13, 16, 05, 06, 07, 08, गांव गढ़ शहजानपुर, फाजिलपुर, रेवली, शाहपुर तुर्क, रायपुर से ओमेक्स सिटी व सेक्टर-07 व 08 से नेशनल हाईवे-44 से होते हुए मुरथल-सोनीपत रोड़ पर स्थित सामान्य पार्किंग में अपने वाहन खड़े करके मुरथल विश्वविद्यालय गेट नंबर-3 के नजदीक सीपेट से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आईटीआई चौक से नरेला रोड़ होते हुए नेशनल हाईवे-334बी से नजदीक बहालगढ़ चौक से नेशनल हाईवे-44 से होते हुए मुरथल सोनीपत रोड़ स्थित सामान्य पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करके मुरथल विश्वविद्यालय गेट नंबर-3 के नजदीक सीपेट से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। दिल्ली, राई, बहालगढ़ से मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागी मुरथल चौक नेशनल हाईवे-44 से होते हुए मुरथल सोनीपत रोड़ स्थित सामान्य पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करके मुरथल विश्वविद्यालय गेट नंबर-3 के नजदीक सीपेट से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

पानीपत, गन्नौर से आने वाले प्रतिभागी मुरथल चौक नेशनल हाईवे-44 से होते हुए मुरथल सोनीपत रोड़ स्थित सामान्य पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करके मुरथल विश्वविद्यालय गेट नंबर-3 के नजदीक सीपेट से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। गोहाना, मोहाना की तरफ से आने वाले प्रतिभागी गोहाना रोड़ बाईपास से कुराड़ बाईपास होते हुए नेशनल हाइवे-44 मुरथल चौक से मुरथल सोनीपत रोड़ पर बनी पार्किंग में वाहन खड़ा कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। खरखौदा की तरफ से आने वाले प्रतिभागी नेशनल हाइवे-334 बी से बहालगढ होते हुए नेशनल हाइवे-44 मुरथल चौक से सोनीपत रोड़ पर बनी पार्किंग में वाहन खड़ा कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

उपायुक्त ने बताया कि मैराथन में शामिल होने वाले वीआईपी व अधिकारियों के लिए मुरथल विश्वविद्यालय में स्थित गोर्गे महिला हॉस्टल व ऑडोटोरियम के सामने पार्किंग बनाई गई है। इसके साथ ही मैराथल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए मुरथल विश्वविद्यालय से मुरथल रोड़ पर सीपेट के साथ खाली जमीन, रोडवेज चालक प्रशिक्षक केन्द्र मुरथल, नेशनल हाईवे-44 की सर्विस लाईन स्थित आईआईटीएम कॉलोज परिसर, एरकाडियन पार्टी लॉन के सामने स्थित पार्किंग एरिया, कुराड बाईपास पर बने सीएनजी पंप के साथ नेशनल हाईवे-44 पर स्थित खाली जमीन, औद्योगिक क्षेत्र मुरथल के अंदर खुले रोड़ तथा थाना मुरथल परिसर में पार्किंग बनाई गई है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button