10 अप्रैल तक अग्निपथ योजना व रेगुलर एंट्री के तहत इच्छुक उम्मीदवार सेना में विभिन्न पदों के लिए पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
सेना में विभिन्न पदों के लिए आईटीआई के 132 युवाओं ने करवाया अपना पंजीकरण-एआरओ नरेन्द्र कुमार
सोनीपत, 27 मार्च। अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के तहत सेना में भर्ती होने के लिए आईटीआई के युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। सेना में भर्ती होने और देश की सेवा करने के लिए युवाओं को जागरूक करने और उनका पंजीकरण करवाने के लिए सेना भर्ती कार्यालय के रोहतक सेंटर से एआरओ नरेन्द्र कुमार आईटीआई सोनीपत में पहुंचे, जहां उन्होंने 132 आईटीआई अभ्यार्थियों का पंजीकरण करवाया। इन अभ्यार्थियों में 95 छात्र तथा 37 छात्राएं शामिल रही।
एआरओ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सेना में भर्ती होना एक गर्व की बात है ये मौके हर किसी को नहीं मिलता इसलिए किसी भी युवा को यह मौका नहीं गवाना चाहिए और देश की सेवा करने के लिए सेना में अवश्य जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हम अपने वीर जवानों की बदौलत ही आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं क्योंकि हमारे देश के जवान ही दिन-रात बोर्डर पर ड्यूटी कर हमारी व हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाने के लिए सभी युवाओं से अपील की।
उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना तथा रेगुलर एंट्री के तहत इच्छुक उम्मीदवार सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 10 अप्रैल 2025 तक पोर्टल www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती के लिए वेबसाइट पर अपना नाम पंजीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत जिला के युवक अग्निवीर जनरल डयूटी, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास आवेदन कर सकते है। युवतियां अग्निवीर (महिला सेना पुलिस) के लिए आवेदन कर सकती है। रेगुलर एंट्री के तहत उम्मीदवार सैनिक नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा, आरटी जेसीओ, हवलदार (एसएसी) और हवलदार (एजुकेशन) के लिए आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इस बार एक उम्मीदवार दो अग्निवीर श्रेणी तथा एक रेगुलर एंट्री श्रेणी के लिए आवेदन कर सकता है, बशर्ते वह अन्य सभी शर्तें पूरी करता हो। इसके लिए उम्मीदवार को हर श्रेणी के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती अधिसूचना को अच्छी तरह पढ़े तथा योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया को अच्छी तरह समझे।