30 मार्च को सोनीपत में आयोजित मैराथन के दौरान वीआईपी सुरक्षा के मद्देनजर बनाए गए सेफ अस्पताल व सेफ हाउस
सोनीपत, 27 मार्च। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 30 मार्च को खेल अपनाये नशा भगाएं और रन फॉर स्पोर्टस रन अगेंस्ट ड्रग्स थीम पर दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में सोनीपत हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री 29 मार्च को मुरथल विश्वविद्यालय स्थित हैलीपेड से सडक़ मार्ग द्वारा चलकर विश्वविद्यालय के रेस्टहाउस में रात्रि ठहराव करेंगे। इसलिए वीआईपी सुरक्षा के मद्देनजर मुरथल रोड़ स्थित पार्क निदान अस्पताल, सिविल अस्पताल तथा बहालगढ़ रोड़ पर स्थित फिम्स अस्पताल को सेफ अस्पताल बनाया गया है। इसके अलावा डीसीआरयूएसटी मुरथल विश्वविद्यालय स्थित विश्राम गृह, सेक्टर-27 स्थित प्रबंधक कार्यालय तथा बहालगढ-सोनीपत रोड़ पर स्थित सेक्टर-3 में क्राईम यूनिट कार्यालय को सेफ हाउस बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सेफ अस्पताल में डॉक्टरों की एक अतिरिक्त टीम की नियुक्ति की गई है।