भांग के पौधों को उखाडऩे व नष्ट करने के लिए सोनीपत के सभी विभाग 29 मार्च को चलाएंगे विशेष अभियान-उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार
स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नशे को जड़ से खत्म करना जरूरी, इसलिए सभी नागरिक करें सहयोग
सोनीपत, 27 मार्च। उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित जमीन पर उगे भांग के पौधों को उखाडऩे व नष्ट करने के लिए 29 मार्च को विशेष अभियान चलाएगे, ताकि नशे के रूप में प्रयोग होने वाले भांग के पौधों का नष्ट किया जा सके। उन्होंने कहा कि अभियान के बाद सभी विभागाध्यक्ष प्रमाण पत्र देंगे कि उनकी जमीन पर कहीं भी भांग का पौधा मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने गुरूवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ एनकोर्ड व चिन्हित अपराध योजना को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत डीडीपीओ सभी ग्राम पंचायतों, जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों को शामिल करें। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग व मार्केट कमेटी अपने सभी सडक़ों पर उगे भांग के पौधों को उखाड़े। इसके अलावा नगर निगम व सभी एमसी भी अपनी जमीन पर उगी भांग के पौधों को नष्ट करेंगे। उन्होंने लोगों का आह्वïन किया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में भाग लेकर अपने आस-पास उगे भांग के पौधों का नष्टï करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नशे को जड़ से खत्म करना जरूरी है क्योंकि अगर हमारे युवाओं को इससे नहीं बचाया गया तो हमारी आने वाली पीढिय़ा बर्बाद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक नशे के विरूद्घ इस लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करें और नशा बेचने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस विभाग को दें।
बैठक में उन्होंने चिन्हित अपराधों के मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित मामलों में अपराधी को सजा दिलवाने के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। निरंतर एक-दूसरे के संपर्क में रहकर केस को माननीय अदालतों में सबूतों के साथ मजबूती से पैरवी करने की जरूरत है। अपराधी को सजा मिलने पर समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और अपराध की प्रवृत्ति कम होती है। अपराधी हतोत्साहित होते हैं। ऐसे अपराध जो चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल किए जाते हैं, पुलिस विभाग उनकी प्राथमिकता के आधार पर पूरी गहनता के साथ त्वरित जांच कर रिपोर्ट तैयार करें। ऐसे मामलों की जांच संबंधित पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट बारे उपायुक्त कार्यालय को अवश्य अवगत करवाया जाए।
इस मौके पर जेल अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, डीए सुनील खत्री सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।