नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने गोहाना की ड्रेन नंबर 8 के पास नए टॉयलेट का किया लोकार्पण
गोहाना, 27 मार्च : आज नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने ड्रेन नंबर 8 के पास नए टॉयलेट का नारियल फोड़ कर और रिबन काट कर लोकार्पण किया। लोकार्पण करने के बाद रजनी विरमानी ने कहा कि इस टॉयलेट का कुल बजट 15 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। यह टॉयलेट शहरवासियों को स्वच्छ और सुविधाजनक शौचालय सुविधा प्रदान करेगा, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। इस मिशन का उद्देश्य स्वस्थ, स्वच्छ और विकसित भारत का निर्माण करना है, और इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए नगर परिषद निरंतर प्रयासरत है।
मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद करती हूं, जिनकी प्रेरणा से स्वच्छता को एक जन आंदोलन का रूप मिला है। नगर परिषद गोहाना को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। भविष्य में भी ऐसे और कार्य किए जाएंगे, जिससे लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें और शहर को और अधिक स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।
यह विकास कार्य वार्ड की पार्षद-भगवती सुनील राजपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुनील राजपाल तथा वार्ड के बहुत सारे गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |