चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाक़ू बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
गोहाना, 27 मार्च : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमित पुत्र गुरमुख निवासी इन्द्रा कॉलोनी करतार पुरा रोहतक हाल मारवाड़ी कॉलोनी, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है l
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 26 मार्च 2025 को सोहिल पुत्र सन्नी निवासी गोहाना जिला सोनीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि मेरा मामा अमित पुत्र गुरमुख निवासी इन्द्रा कॉलोनी करतार पुरा रोहतक हाल निवासी गोहाना करीब 10 वर्ष से यही परिवार सहित रहता है। दिनाँक 25/26-03-25 की रात को समय तकरीबन 10/11 बजे मेरा मामा शराब पीकर आया और बिना किसी कारण के रोजाना की तरह हमारे से गाली, गलौच करने लगा जब मेरा पिता उसे समाझाने के लिए झुग्गी से बाहर निकला तो मेरे मामा अमित ने अपने हाथ में ली हई तेजधार छुर्री से मेरे पिता पर जान से मारने कि नीयत से हमला कर दिया जिससे मेरे पिता को छाती, सिर व मुंह पर गहरी चोटे लगी है जो हमने मेरे पिता को बड़ी मुश्किल से छुडवाया फिर मेरा मामा हमे जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग गया हम मेरे पिता को ईलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल गोहाना लेकर गये जहां से डाक्टर ने मेरे पिता को खानपूर रैफर कर दिया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया थाl
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी अमित पुत्र गुरमुख निवासी इन्द्रा कॉलोनी करतार पुरा रोहतक हाल मारवाड़ी कॉलोनी, गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाक़ू भी बरामद कर लिया गया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


