Breaking NewsPoliticsSonipatबीजेपी

प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली  

पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री शाह के साथ संगठनात्मक एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा : बड़ौली 

सोनीपत, 27 मार्च। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने गुरुवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान सरकार, संगठन के तालमेल, आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक नियुक्तियों तथा निकाय चुनाव के परिणामों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर भी प्रधानमंत्री के साथ चर्चा हुई। गुरुवार को पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने से पहले बुधवार को पंडित मोहन लाल बड़ौली ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।

पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेजस्वी व दूरदर्शी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट के दौरान संगठनात्मक एवं विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन मिला।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिला आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन सदैव प्रेरणादायी रहता है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री शाह से लगभग आधा-आधा घंटा प्रदेश के राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री शाह को बताया कि हरियाणा में 27 जिलों का संगठनात्मक गठन हुआ है और साथ ही संगठनात्मक नियुक्तियां भी हो चुकी है। उन्होंने दोनों नेताओं को बताया कि प्रदेश के सभी मंडल अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है। श्री बड़ौली ने पीएम मोदी और शाह को यह भी बताया कि निकाय चुनाव में भाजपा को जो शानदार जीत मिली है, वह कार्यकर्ताओं की एकजुटता की बदौलत ही हो पाया है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बताया कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता और मेहनत से शानदार परिणाम भाजपा के पक्ष में आए हैं।

पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से वार्तालाप के दौरान श्री बड़ौली ने सरकार और संगठन के तालमेल के विषय में भी बताया कि हरियाणा सरकार और संगठन का तालमेल शानदार है जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। दो और तीन अप्रैल को समालखा में होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की भी श्री बड़ौली ने दोनों नेताओं को जानकारी दी। श्री बड़ौली ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में 27 जिलों के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे।

श्री बड़ौली ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया, प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र नागर और वे खुद भी शामिल होंगे। इसके अलावा केंद्रीय आईटी एवं सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालविया भी प्रशिक्षण शिविर में रहेंगे। पंडित बडौली ने बताया कि इससे पहले बुधवार को वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले थे और उनसे भी संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की थी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button