Haryana Budget Session: विधानसभा में अनिल विज का व्यंग्य भरा गीत – हुड्डा पर कसा तंज, सदन में ठहाके!
Haryana Budget Session: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के 10वें दिन बुधवार (26 मार्च) को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ऊर्जा मंत्री अनिल विज के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सत्र के दौरान विज ने व्यंग्यात्मक लहजे में हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए एक गाना गाया, जिससे सदन में हंसी की लहर दौड़ गई। हुड्डा का जिक्र करते हुए विज ने गाया, ‘हमने उनको भी चुपके से उन गलियों में देखा है… सब पता मैंने, सब जानू मैं’। यह तब हुआ जब हुड्डा ने कहा कि विज चर्चा किए जा रहे एक खास बिल को नहीं समझ पाएंगे। इसके जवाब में विज ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आप मेरी तरह नहीं समझ सकते। मैं सब समझ गया हूं।’
हुड्डा-विज की बहस में गरमाया सदन
यह हल्का-फुल्का मजाक जल्द ही तीखी बहस में बदल गया। हुड्डा ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जब विज बोलेंगे, तो हम अपने कानों में उंगलियां डाल लेंगे,” जिससे सदन में हंसी की लहर दौड़ गई। हालांकि, विज ने हुड्डा पर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान विपक्षी सदस्यों को निलंबित करने का आरोप लगाया और दावा किया कि विपक्ष को बोलने का मौका दिए बिना विधेयक पारित किए गए। ऊर्जा मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अक्सर विधानसभा में विपक्ष की आवाज दबाती है।
बजट पर हुड्डा-विज में तीखी तकरार
यह पहली बार नहीं था जब सत्र के दौरान दोनों नेताओं के बीच टकराव हुआ। एक दिन पहले हुड्डा ने बढ़ते कर्ज और राज्य के बढ़ते खर्च को लेकर नायब सिंह सैनी की अगुआई वाली सरकार को घेरा था। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के लिए कम किए गए बजट आवंटन की आलोचना की थी। जवाब में विज ने हुड्डा को चुनौती दी कि वे बताएं कि वे बजट का प्रबंधन कैसे करेंगे और खर्च कैसे कम करेंगे। इस तीखी नोकझोंक में दोनों नेताओं ने जमकर अपने-अपने पक्ष रखे।
विधानसभा सत्र में दिखी राजनीतिक नोकझोंक
हुड्डा और विज के बीच तीखी नोकझोंक और तीखी बहस ने विधानसभा की कार्यवाही में नाटकीयता का तड़का लगा दिया। इस बातचीत ने जहां कई लोगों को हंसाया, वहीं इसने सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव को भी उजागर किया, जिससे बजट सत्र और भी अधिक घटनापूर्ण हो गया।