Breaking NewsSonipatपुलिस प्रशासन

सोनीपत पुलिस ने दिनांक 30 मार्च को सोनीपत में होने वाली हाफ मैराथन के सम्बन्ध में जारी किया रूट एडवाइजरी

सोनीपत, 26 मार्च : सोनीपत पुलिस ने दिनांक 30 मार्च को सोनीपत में होने वाली हाफ मैराथन के सम्बन्ध में जारी किया रूट एडवाइजरी, इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन, क्राईम एवं ट्रैफिक सोनीपत श्री नरेन्द्र कादयान ने बतलाया है कि दिनांक 30 मार्च को सोनीपत मे होने वाली हाफ मैराथन के सम्बन्ध मे सोनीपत पुलिस द्वारा रूट एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके अनुसार दिनांक 30 मार्च को मुरथल DCRUST विश्वविद्यालय से शुरू होकर मुरथल-सोनीपत रोड से अग्रसेन चौक, सैक्टर 14-15, महाराणा प्रताप चौक नजदीक सामान्य अस्पताल, सैक्टर-12, ट्रक यूनियन चौक, दीवान फार्म चौक बहालगढ़ रोड, सैक्टर-7, सोनीपत-वर्धमान गार्डनिया रेजीडेंशियल सोसाइटी क्षेत्र मे भारी वाहनो व सामान्य वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा। उपरोक्त के मध्यनजर आम जनता को अवगत करवाया जाता है कि वे हाफ मैराथन के कारण दिनांक 30.03.2025 को सुबह 04.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक उपरोक्त मार्गो का प्रयोग ना करे। विशेषकर भारी वाहन चालक, आमजन एवं किसान अपनी फसलों को लाने ले जाने के लिए उपरोक्त मार्गों के अलावा बहालगढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग -334, ITI चौक से नरेला रोड, मुरथल से कुराड बाईपास, गोहाना रोड बाईपास से राष्ट्रीय राजमार्ग- 44, सब्जी मंडी चौक से कामी रोड होते हुए सोनीपत-कुराड बाईपास रूट प्रयोग करे।

मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागीयों/ वाहनों का रूट प्लान

Ø शहर सोनीपत से आने वाले प्रतिभागी

1. गोहाना रोड बाईपास से कुराड बाईपास होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-44, जटवाड़ा से शुगर मील फ्लाईओवर के रास्ते, सब्जी मंडी चौक से कामी रोड होते हुए, जीवीएम कॉलेज से देवडू रोड होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-44, मुरथल सोनीपत रोड स्थित सामान्य पार्किंग में अपने वाहन पार्क करके मुरथल विवि गेट नंबर तीन नजदीक सीपेट यूनिवर्सिटी से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

2. सेक्टर-15, 12, 13, 16, 5, 6, 7, 8, गांव गढ शहजानपुर, फाजिलपुर, रेवाली, शाहपुर तुर्क, रायपुर से ओमेक्स सिटी व सेक्टर-7/8 से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से से होते हुए मुरथल-सोनीपत मुरथल सोनीपत रोड पर स्थित सामान्य पार्किंगों में अपने वाहन पार्क करके डिक्रस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल गेट न० 03 नजदीक सामने सीपेट यूनिवर्सिटी से कार्यक्रम स्थल डिक्रस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल में पहुंचे।

3. आईटीआई चौक से नरेला रोड होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी से नजदीक बहालगढ़ चौक से राष्ट्रीय हाईवे-44 से होते हुए मुरथल चौक में अपने वाहन पार्क करके गेट नंबर तीन पर पहुंचे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

Ø दिल्ली, राई, बहालगढ से मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागी मुरथल चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से मुरथल सोनीपत रोड पर वाहन पार्क कर गेट नंबर तीन पर पहुंचे।

Ø पानीपत, गन्नौर से मैराथन में आने वाले वाहन मुरथल चौक राष्ट्रीय राजमार्ग-44, से मुरथल-सोनीपत रोड पर वाहन पार्क कर गेट नंबर तीन पर पहुंचे।

Ø गोहाना, मोहाना की तरफ से आने वाले प्रतिभागी गोहाना रोड बाईपास से कुराड़ बाईपास होते हुए मुरथल चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से मुरथल सोनीपत रोड पर वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

Ø खरखौदा की तरफ से आने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय राजमार्ग-334 बी से बहालगढ़ होते हुए मुरथल चौक पर वाहन पार्क कर गेट नंबर 3 पर पहुंचे l

मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागीयों/अधिकारयों/ सामान्य वाहनों के लिये पार्किंग

Ø गणमान्य व्यक्ति/अधिकारियो के लिये पार्किंग स्थान:- कैम्पस डिक्रस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल

1.गणमान्य व्यक्ति/अधिकारी पार्किंग न० 01- गोर्गे महिला हास्टल के सामने डिक्रस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल

2.गणमान्य व्यक्ति /अधिकारी पार्किंग न० 02- ऑडीटोरियम के सामने डिक्रस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल

Ø प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य व्यक्तियो के लिये पार्किंग स्थान:-डिक्रस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल के नजदीक बाहरी तरफ

1. सामान्य पार्किंग न० 01- बाउंडरी वाल (श्री सुरेन्द्र पवार) सोनीपत मुस्थल रोड के साथ नजदीक मुख्य द्वार डिक्रस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल

2.सामान्य पार्किग न० 02- सीपैट यूनिवर्सिटी रोड पर बाई तरफ बाउंडरी वाल के अन्दर सोनीपत मुरथल रोड के साथ नजदीक डिक्रस्ट यनिवर्सिटी मुरथल

3.सामान्य पार्किंग न० 03- सीपैट यूनिवर्सिटी रोड पर दाहिनी तरफ खुले स्थान पर, सोनीपत मुरथल रोड के साथ नजदीक डिक्रस्ट यूनिवर्सिटी मुरथल

4.सामान्य पार्किंग न० 04- रोडवेज चालक प्रशिक्षक केन्द्र मुरथल

5.सामान्य पार्किंग न० 05:- आई०आई० टी०एम० कॉलेज परिसर, सर्विस रोड नेशनल हाईवे – 44 नजदीक पलाईओवर मुरथल

6.सामान्य पार्किंग न० 06- एरकाडियन पार्टी लॉन के सामने पार्किंग एरिया ने नजदीक आई०आई०टी०एम० कॉलेज व फ्लाई ओवर मुरथल, सर्विस रोड नेशनल हाईवे -44

7.सामान्य पार्किंग न० 07- खुला मैदान, कुराड बाईपास व कार्नर सीएनजी पंप, सर्विस रोड, नेशनल हाईवे -44, मुरथल

8. सामान्य पार्किंग न० 08- ओधोगिक क्षेत्र मुरथल के अन्दर खुले रोड पर, मुरथल- सोनीपत रोड

9. सामान्य पार्किंग न० 09- थाना मुरथल परिसर, मुरथल-सोनीपत रोड

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button