पुलिस उपायुक्त गोहाना श्री रविन्द्र कुमार तोमर ने ली गोहाना जोन की क्राईम मीटिंग, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
गोहाना, 26 मार्च : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती नाज़नीन भसीन IPS के निर्देशनुसार आज बुधवार को पुलिस उपायुक्त गोहाना जोन श्री रविन्द्र कुमार तोमर की अध्यक्षता में गोहाना जोन के सभी प्रभारी अपराध शाखा, थाना प्रबंधकों व चौकी इन्चार्ज के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मादक पदार्थ, आर्थिक अपराध, साइबर अपराध, नये क्रिमिनल कानून एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर चर्चा की गई। व ई-साक्ष्य एप्प, ई-डार/TMS व नए कानून की धाराओ को विस्तार पूर्वक समझाया गया। इसी तरह पुलिस उपायुक्त ने आर्थिक अपराधो व साइबर अपराधो बारे विस्तार पूर्वक बतलाया व अनुसन्धान के समय आने वाली अडचनों के निवारण बारे भी समझाया। और गोहाना शहर में ट्रैफिक व्यवस्था, हाइवे पर अवैध कट और IRAD APP बारे विस्तार पूर्वक बतलाया व महिलाओ की सुरक्षा हेतु ई-रिक्षा, ऑटो व अन्य यातायत के साधनों में महिला सुरक्षा कोड, डायल 112 आदि लिखवाने के भी निर्देश दियेl
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगो को सख्त कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। पुलिस उपायुक्त नें कहा कि हरियाणा सरकार क़ी भ्रष्टाचार के विरुद्व जीरो टालरेंस नीति को दृढ़तापूर्वक लागू करके इसमे संलिप्त किसी भी पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध प्रभावी कारवाही की जाएगी। इस मौके पर पुलिस उपायुक्त ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को नगद इनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा वही कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना श्री ऋषिकान्त भी मौजूद रहे |