Breaking NewsGohanaPoliticsबीजेपी
कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं: बिजेंद्र मलिक
गोहाना, 26 मार्च : बुधवार को भाजपा के संगठन के नवगठित जिला गोहाना के अध्यक्ष गोहाना स्थित पानीपत रोड़ रौनक होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुए। अपने बयान में बिजेंद्र मलिक ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं।भाजपा मेहनती व निष्ठावान कार्यकर्ताओं के कारण ही विश्व की सबसे मजबूत और बड़ी पार्टी है। संगठन सबको साथ लेकर पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम करूंगा। पार्टी के संगठन में कर्मठ और ईमानदार कार्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला भाजपा गठन के सह प्रभारी परमवीर सैनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से हर वर्ग खुश है। सबका साथ सबका विकास की नीति पर नायब सरकार काम कर रही है। इस मौके पर उनके साथ सहप्रभारी परमवीर सैनी, जगबीर जैन, डॉ राममेहर राठी, मोहित बाल्मिकी, सतीश उरलाना, जोगेंद्र, नरेश चानना आदि उपस्थित रहे।


