Breaking NewsGohanaPatriotismSocial

मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना ‘शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड-2025’ से हुए सम्मानित

शहीद भगत सिंह ब्रिगेड ने स्थापित किया 6वां विश्व-रिकॉर्ड 

गोहाना, 26 मार्च : शहीदी-दिवस के उपलक्ष में मंगलवार देर रात शाह ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड ने अपना 6 वां विश्व-रिकॉर्ड स्थापित किया ; जिसमें कई हजार युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर तहसील गोहाना के गांव चिड़ाना से मास्टर राजेश लठवाल को पिछले 6 साल से बस-स्टैंड, गोहाना के परिसर में ‘दैनिक लंगर रोटी बैंक कपड़ा बैंक’ के माध्यम से लगभग साढे पांच लाख जरूरतमंदों को लंगर-सेवा करने और कोरोना लॉकडाउन के आपात समय में लगातार हर रोज सुबह से शाम मानवता की सच्ची सेवा करने, गर्मी में शीतल जल सेवा और सर्दी में गर्मागर्म चाय सेवा करने, देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित करने, समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर खुद रक्तदान करने, वृक्षारोपण इत्यादि आदर्श सेवाकार्य करके युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए शहीद भगत सिंह के सुपौत्र और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय-अध्यक्ष माननीय श्री यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने ‘शहीद भगत सिंह अन्तर्राष्ट्रीय गौरव रतन अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

यह सम्मान स्वीकार करने के लिए परिजनों में राजेश लठवाल के सुपुत्र यश लठवाल, दादाजी हरियाणा नम्बरदार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष नम्बरदार लहणा सिंह लठवाल, मित्र श्रीभगवान और उनके सुपुत्र केशव साथ में दिल्ली गए हुए थे।

ज्ञात है कि यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने छह साल पहले दैनिक लंगर रोटी बैंक कपड़ा बैंक बस-स्टैंड गोहाना का उद्घाटन शहीदी-दिवस 23 मार्च 2019 को अपने कर-कमलों से किया था। तभी से राजेश लठवाल की देशभक्ति एवं सेवा-भावना के कायल होकर सन्धू साहब ने उन्हें शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गोहाना का अध्यक्ष नियुक्त किया हुआ है।

राजेश लठवाल गांव गंगाना की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में प्राथमिक अध्यापक हैं और इससे पहले आर्य समाज द्वारा ‘राष्ट्रीय शिक्षक गौरव अवार्ड’ (2023), उजाला आज तक द्वारा ‘राष्ट्रीय गौरव अवार्ड’ (2023), जिला प्रेस क्लब सोनीपत द्वारा ‘बैस्ट समाज-सेवक सोनीपत’ अवार्ड (2023), हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा बैस्ट टीचर सोनीपत अवार्ड’ (2019), राष्ट्रीय एन० जी० ओ० महासंघ द्वारा ‘राष्ट्रीय बैस्ट एन. जी. ओ. अवार्ड’ (बतौर सज्जन सेवा संघ संस्थापक 2024) इत्यादि से सम्मानित होकर गोहाना तहसील का नाम रोशन कर चुके हैं।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button