नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगने की घटना में संलिप्त एक महिला आरोपी समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल
गोहाना, 25 मार्च : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम नें नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखो रुपये ठगने की घटना में संलिप्त एक महिला आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला आरोपी निवासी जिला सोनीपत, संजय पुत्र हवासिंह निवासी भैंसवाल कलां जिला सोनीपत व राजेन्द्र पुत्र चमन लाल निवासी त्रिपाठी एनकलेव, प्रेम नगर, दिल्ली के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 07 अक्टूबर 2021 को जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि संजय की पत्नी का मेरे घर आवागमन था संजय की पत्नी व संजय पुत्र हवासिंह निवासी भैंसवाल कलां जिला सोनीपत ने अपने बच्चे का राजेन्द्र पुत्र चमन लाल निवासी त्रिपाठी एनकलेव, प्रेम नगर, दिल्ली द्वारा सी.आर.पी.एफ. में नौकरी मिलने बारे अफवाह फैलाई ताकि वे इस अफवाह का लाभ उठाकर भोले भाले लोगो को नौकरी झांसा देकर फंसा सके। संजय व उसकी पत्नी का मेरे परिवार से पुरानी जान पहचान थी मेरे परिवार का उन दोनों पर भरोसा होने के कारण उनके बार -2 मेरे लडके को नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने बहकावे मे ले लिया जो कि मेरे लडके का दिल्ली पुलिस का फिजिकल हो रखा था। जो कि अगस्त 2017 में संजय की पत्नी, संजय व राजेन्द्र हमारे घर आये। जिसमे राजेन्द्र ने अपने आप को ग्रह मंत्रालय मे अधिकारी बताया। और तीनों ने मिलकर मेरे परिवार से कुल 7,94,000/- रुपये अब तक ले चुके है। जो कि जब मेरे लडके का दिल्ली पुलिस में अन्तिम चयनित लिस्ट में नाम ना होने पर हमे अपने साथ हुये धोखे धडी का आभास हुआ जब हमने सन्देह जताया तो खुद को ग्रह मंत्रालय का अधिकारी होने का हवाला देकर अन्तिम किस्त के रुप मे दिनांक 16.05.2018 को 50,000/- रुपये ले गये। जब हमे पुर्ण विश्वास हो गया कि उक्त तीनो व्यक्तियो ने न सिर्फ मेरे साथ और भी कुछ लोगो के साथ ठगी की है। तो हमने अपना पैसा मांगने का दबाव आरम्भ किया तो उन्होंने मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। जो मुझसे नौकरी का झांसा देकर रुपये ठगे है। इस घटना का भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक मनीष नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त एक महिला आरोपी समेत तीन आरोपियों जिला सोनीपत निवासी एक महिला, संजय पुत्र हवासिंह निवासी भैंसवाल कलां जिला सोनीपत व राजेन्द्र पुत्र चमन लाल निवासी त्रिपाठी एनकलेव, प्रेम नगर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


