हवन यज्ञ के साथ हुआ गोहाना के जे एल एन स्कूल में शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ
गोहाना, 24 मार्च : जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोहाना में सोमवार को हवन यज्ञ के साथ नए – शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ हो गया। हवन के कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक कृष्णा शर्मा के संयोजन से हुआ । हवन करवाने के लिए पंडित संजय पहुंचे । हवन के मुख्य यजमान विद्यालय के प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी शीतल शर्मा । प्रबंधक कृष्णा शर्मा ने बताया कि हिंदू संस्कृति के अनुसार कोई भी शुभ कार्य करने से पहले हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाता है और कहा कि विद्या वह धन है जिसे न तो कोई चुरा सकता है और न ही इसे कोई छीन सकता है। प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि आज का युग स्पर्धा का युग है इसके लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। अपने सपनो को साकार करने के लिए सत्रारम्भ से ही दृढ़ निश्चयी होकर सतत अभ्यास करना होगा। कामयाबी के लिए सबसे पहला कदम प्रतिदिन का का ग्रह कार्य प्रतिदिन करना चाहिए और कहा कि आज की युवा पीढ़ी
ही समाज और राष्ट्र के विकास का आधार है। जब युवा शिक्षित होंगे तभी देश की कायाकल्प होगी । इस मौके पर एम डी सुनील शर्मा ने सभी स्टाफ सदस्यों ने भी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद स्वरूप कड़ी मेहनत करने और उनके सपनों को साकार बनाने की प्रार्थना की। हवन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी आहुति डाली और अपनी सफलता के लिए वरदान मांगा। इस नए सत्र में विद्यार्थियों ने कहा कि वे कड़ी मेहनत कर और मां सरस्वती की कृपा से विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। विशेष रूप से विद्यालय की लड़कियों में हवन को लेकर उत्साह दिखाई दिया और उन्होंने अपनी सफलता का आशीर्वाद प्राप्त किया। एम डी सुनील शर्मा ने कहा कि हवन का प्राणियों के लिए बहुत महत्व है इससे पर्यावरण शुद्धि के साथ-साथ आत्मिक शुद्धता भी होती है । इस संसार मे गुरू का स्थान सर्वोपरि है आज गुरू ही है जो सच्चा मार्ग दिखा सकता है। इसलिए शास्त्रों में गुरू का स्थान ईश्वर के समान बताया गया है ।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।



