Breaking NewsCrimeSonipat

सोनीपत पुलिस ने बुटाना गांव के सरपंच पर 10 दिन पहले फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल  

सोनीपत, 23 मार्च : जिले की क्राईम यूनिट सैक्टर 27 सोनीपत के इन्चार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम नें गाँव बूटाना के सरपंच पर 10 दिन पहले फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सचिन उर्फ़ संचित उर्फ़ बॉक्सर पुत्र संजय निवासी गाँव बूटाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।

​इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाँक 23 मार्च 2025 को क्राईम यूनिट सैक्टर 27 सोनीपत की अनुंसधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त व पडताल जुराईम NH 44 बहालगढ़ चौक के पास मौजूद था की खुफिया जानकारी मिली की एक नौजवान लडका बीसवां मील चौक NH 44 फ्लाईओवर के पास अपने साथी के ईन्तजार में खड़ा है जिसके हाथ में काले रंग का बैग है। जिसमें अवैध हथियार है जो जींद फिरौती के मामले में भी वाछितं है। जिसने नीले रगं की जीन्स व आसमानी रंग की टी शर्ट पहन रखी है। अगर नाकाबंदी की जावे तो अवैध हथियार के साथ काबू आ सकता है। जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर बीसवां मील चौक NH 44 फ्लाई ओवर पास पहुंची। जहां पर एक नौजवान लडका बीसंवा मील राई फ्लाईओवर NH 44 के नीचे खड़ा दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने काबू कर नाम-पता पुछा तो उसने अपनी पहचान सचिन उर्फ़ संचित उर्फ़ बॉक्सर पुत्र सजंय निवासी गाँव बुटाना जिला सोनीपत के तौर पर दी। जो पुलिस टीम द्वारा विधिनुसार नौजवान लड़के सचिन उर्फ़ संचित उर्फ़ बॉक्सर की तलाशी अमल में लाई तो उसके बैग में एक देसी पिस्तौल व दो जिदां रौंद बरामद हुआl इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना राई में अभियोग दर्ज किया गया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

क्राईम यूनिट सैक्टर 27 सोनीपत की अनुसन्धान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही अजय ने अवैध हथियार तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी सचिन उर्फ़ संचित उर्फ़ बॉक्सर पुत्र संजय निवासी गाँव बूटाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

​आरोपी सचिन उर्फ बॉक्सर ने प्राथमिक पूछताछ में बतलाया कि उसने क़रीब 10 दिन पहले ही अपने गांव बूटाना के सरपंच पर फायर करके उसको मारने का प्रयास किया था। इसके ऊपर निराकार ज्योति मंदिर गाँव खरक राम जी जिला जींद के महंत सुखबीर दास को फोन पर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने, गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना सदर जींद में भी अभियोग दर्ज है व आरोपी सचिन बॉक्सर पर पूर्व में भी हत्या, हत्या के प्रयास, लूट , लड़ाई झगड़े, अवैध हथियार रखने, पुलिस हिरासत से भागने के प्रयास के संबंध में क़रीब 12 से अधिक मुकदमे सोनीपत, रोहतक, पानीपत ,भिवानी, जींद जिलों में अलग-अलग थाना में दर्ज़ है जिनका विवरण इस प्रकार है :-

(1).मु0 न0 89 दिनाकं 14-3-2025 धारा 308(4) BNS थाना सदर जींद

(2) मु0 न0 197/2020 धारा 302-148-149 IPC Arms act थाना सदर जींद

(3) मु0 न0 368/2020 धारा 382-379 IPC थाना सदर गोहाना

(4) मु0 न0 389/2020 धारा Arms act थाना सदर गोहाना

(5) मु0 न0 242/2020 धारा arms act थाना सदर जींद

(6) मु0 न0 176/2020 धारा 285ipc arms act थाना पिलुखेडा जींद

(7 मु0 न0 397/2020 धारा 307 ipc arms act थाना सदर जींद

(8) मु0 न0 396/2020 धारा 307 -285 ipc arms act थाना सदर जींद

(9) मु0 न0 395/2020 धारा 149-149- 285-307 ipc arms act थाना सदर जींद

(10) मु0 न0 345/2020 धारा 341-323-506 ipc थाना गन्नौर

(11) मु0 न0 -504/2020 धारा 379-34 IPC Arms act थाना सदर भिवानी

(12) मु0 न0 78/2020 धारा 323-452-149-149-506 IPC थाना सनोली पानीपत

(13) मु0 न0 456/2019 धारा 457-380ipc थाना शहर गोहाना

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button