Breaking NewsEducationPoliticsSonipatबीजेपी

“गुरुकुलम” जुआं के 16 वें वार्षिकोत्सव में मुख्यातिथि रहे कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा

गुरूकुल शिक्षा प्रणाली संस्कारों की जननी, सामाजिक व्यवस्था का आधार : डॉ अरविंद शर्मा

सोनीपत, 23 मार्च। सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि वैदिक शिक्षा की कालजयी परम्परा के तौर पर गुरूकुल हमेशा से राष्ट्र व समाज को सशक्त बनाने वाले युवाओं को तैयार करने में अहम योगदान दे रहे हैं। वैदिक काल से ही युवा पीढ़ी में संस्कार कूट-कूटकर भरने व सामाजिक व्यवस्था को मजबूत बना रहे हैं। आज हमें इस गुरुकुल परम्परा को भरपूर मान-सम्मान देते हुए युवाओं व अभिभावकों को इसमें भागीदारी करने के लिए प्रेरित करना है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

रविवार बाद दोपहर प्रदेश के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने वैदिक ज्ञान योग महाविद्यालय गुरुकुलम, जुआं के 16वें वार्षिकोत्सव में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आर्य समाज का आजादी आंदोलन में बड़ा योगदान रहा। इस विचार पर चलते हुए महापुरुषों ने न केवल राष्ट्रभाव को प्राथमिकता देते हुए एकजुटता को विस्तार दिया, वहीं वैदिक काल की गुरूकुल व्यवस्था को निरन्तर बढ़ावा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि भारत में गुरूकुल व्यवस्था ने निरन्तर ज्ञान के सभी क्षेत्रों से विद्यार्थियों को व्यापक ज्ञान स्व जोड़ा है। इसी ज्ञान के बूते हमारे युवाओं ने दुनिया मे भारतीय विद्वता का झंडा लहराया है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गुरूकुल शिक्षा एक युवा के अंदर संस्कार की जननी की भूमिका निभाती है। इसमें मानव निर्माण से लेकर संस्कृति को बचाते हुए ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लार्ड मैकाले की शिक्षा व्यवस्था को बदलते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से युवाओं को परम्परा व विज्ञान से रचनात्मक तरीके से जुड़ने का अवसर दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा इस नीति को तेजी के साथ लागू कर रहा है, जिससे अन्य राज्यों के सामने हरियाणा मिसाल बना है। उन्होंने कहा को गुरूकुल व्यवस्था को बढ़ावा देने को लेकर सन्तों के जो विचार हैं, उन्हें मिलकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखा जाएगा, ताकि इसे बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा सके।

इस अवसर पर गुरुकुलम जुआं के संस्थापक संचालक आचार्य वेदनिष्ठ, स्वामी धर्मदेव, स्वामी सर्वानंद, मेजर सतपाल सिंधु, बीपीएस महिला विवि की कुलपति प्रोफेसर सुदेश, आचार्य वेदव्रत, मास्टर सुरजीत प्रधान, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं जुआं सरपंच विनोद कुमार, जगबीर, प्रदीप लारा, संजीव आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल, नरेन्द्र सरपंच सिटावाली, संजय पूर्व सरपंच, हरिओम, जगदीप, देवेंद्र सूरा आदि उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button