पेट में चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त पाँचवे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना, 21 मार्च : सोनीपत जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम ने पेट में चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त पाँचवे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक पुत्र सुभाष निवासी अहर जिला पानीपत का रहने वाला है l
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनाँक 15 मार्च को नीरज पुत्र उमेद निवासी सिवानका जिला सोनीपत नें थाना बरोदा में शिकायत दी कि मेरे चाचा बिजेन्द्र पुत्र सुरजभान हाल गाँव के सरपंच है जो आज दिनाँक 14-03-2025 को हमारे पड़ोस में दो पक्षो का आपस में लड़ाई झगड़ा हो रहा था और मैं और मेरा चाचा बिजेन्द्र दोनो पक्षो को समझाने व बीच बचाव करने के लिए चले गये। जो मन्जीत पुत्र गुलाब के मकान के पास काफी लोग एकत्रित हो रखे थे जिनमें मन्जीत की रिश्तेदरी से कुछ लड़के आये हुऐ थे। जिनमे से दो तीन लड़के मेरे चाचा बिजेन्द्र के साथ गाली-गलौच व हाथापाई करने लगे। जब मैं बीच-बचाव करने के लिए आया तो भीड़ का फायदा उठाकर मुझ पर जान से मारने की नियत से मेरे पेट में चाकु से दो बार वार किया व चोट मारकर भीड़ का फायदा उठाकर अपनी गाड़ी को लेकर भाग गये। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया थाl
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त चार आरोपियों रोहित पुत्र मंजीत निवासी सिवानका जिला सोनीपत, कुलदीप, कप्तान व विनोद पुत्रान जगमेंद्र निवासी कुराणा जिला पानीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त पाँचवे आरोपी दीपक पुत्र सुभाष निवासी अहर जिला पानीपत को भी गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।