डॉ सुरज देवगन ने जेएलएन के 172 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
गोहाना, 20 मार्च : आज गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोहाना में पीपी 1 से नौवीं और ग्यारहवीं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया । समारोह का मार्गदर्शन मैनेजर कृष्णा देवी द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा और एम डी सुनील शर्मा द्वारा की गई । प्रतिभा सम्मान समारोह की मुख्यअतिथि डॉ सुरज देवगन तथा विशिष्ठ अथिति परामर्शदाता नीरज कुमार पहुंचे । डॉ सुरज देवगन ने 131 मेधावी,16 शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले और 18 सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और 7 साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया । प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने सभी बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और वार्षिक उपलब्धियों से अवगत कराया ।
मेधावी विद्यार्थियों में कक्षा पीपी -1 से विक्रांत, अनिका, दिव्या, अवनी, शौर्य वीर, अनाया, हरिवंश, सिया, श्रुति, वेदांश । कक्षा पीपी -2 से तनीषी, नम्या, अर्षित, अर्चित, दीप, युविक , योगिता, अंकुश, कीर्ति , मनप्रीत ।
कक्षा पी पी-3 से कुणाल, किया, कियाना, देवांश, यशवी, यश्मित , अंश, काव्या , दिव्यांशी, सानवी । कक्षा प्रथम से तनीष, सौम्या, चेष्टा, आरव, विधि, आरव,मानवी, चिराग, दिव्यांशी, गौरांश । कक्षा द्वितीय से वैभव, लक्ष्य, स्पर्श, प्रियांशी, हिमानी, सक्षम, अक्षित, इशिका, तविश, जीवन शर्मा । कक्षा तृतीय से तृषा, रिहान, दक्ष, माही शुभम, रीत, मायरा, विनीत, हीरेन, मन शर्मा। कक्षा चतुर्थ से अभी शर्मा, इशिका शर्मा , वंशिका, हिमांशु, गगन, हिमांशी, छवि , संस्कृति, जतिन, ऋषभ शर्मा। कक्षा पंचम से वंश , लविश, दिव्या , इशिका, आर्यन, रविंद्र, प्रियांशी, आरव , लीजा, आदित्य । कक्षा छठी से अन्वी, सिमरन, पायल, प्रिया, अंशिका, अनिका मालिक, सोनल, अक्षिता, तनिष्का, रितिका सातवी से इशिका, योगिता, राम, आंचल, हर्षित, पुरवी, दिमांशु, गीतिका, चारवी, शिवानी, आठवीं से अंजली, मन्नत, देवांश, यशिका, नैंसी, हर्षित, वंश, आर्यन,खुशी, प्रियांशी, नौवीं कक्षा से प्राची, अंशु, दीपिका, तनिष्का, इशांत, दीपिका, अनन्या, जानवी, अंश , और यश, ग्यारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय से दिव्या शर्मा, प्रिंस, आर्यन और कॉमर्स संकाय रितेश, रिया, भूमिका तथा आर्ट संकाय से छवि, मोहित, कीर्ति, अदिति, तनीषा रही ।
साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों में राम शर्मा, शुभम पांचाल, भूमि, वंशिका, तनु शर्मा, शिवानी, तमन्ना को सम्मानित किया।
विद्यार्थियों ने शिक्षक और माता पिता की भूमिका पर आधारित एक्ट प्रस्तुत किया
डॉ सुरज देवगन ने समस्त छात्र छात्राओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए संकल्प शक्ति को जागृत तथा मजबूत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में मंच संचालन में उप प्राचार्य सूरत शर्मा, चिराग जैन, ललित गुप्ता, यशपाल शर्मा, शुभम शर्मा, यूकेश दत्त, सोनू शर्मा, सचिन, सोमवीर तथा विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।



