Breaking NewsGohanaPoliticsबीजेपी

प्रदीप सांगवान ने जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक का किया स्वागत 

गोहाना, 20 मार्च : वीरवार को बरोदा हलका से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने अपने गोहाना स्थित कार्यालय में भाजपा के नवनियुक्त जिला गोहाना के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक मल्हा का स्वागत किया। प्रदीप ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से चण्डीगढ़ कबीर कुटीर पर मिलकर हलका बरोदा की सड़कों के सुधारीकरण की मांग रखी,जिसमें सभी सड़कों के सुधारीकरण की सी एम से हां भी भरवाई।लगभग 30 किलोमीटर लंबी 8 सड़कों का सुधारीकरण होना है। बजट के बारे में जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक और प्रदीप सांगवान ने कहा कि यह बजट समावेशी बजट है। लाडो लक्ष्मी योजना में 2100 रुपए की स्कीम को लागू किया गया है। खेल नर्सरियों को 1500 से बढ़ाकर 2000 किया जाएगा। खिलाड़ियों का बीमा योजना शुरू की जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता महेंद्र चिड़ाना, डॉ राममेहर राठी, जितेन्द्र शर्मा, राजेश भावड़, भूपेंद्र मुदगिल, सुमित कक्कड़, दारा सिंह नैन, सूरत सिंह, जगदीप सांगवान, रीनू मलिक, सोनू मलिक आदि उपस्थित थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button