Breaking NewsGohanaHealth
बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
गोहाना, 19 मार्च : बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज परिसर में बुधवार को मेडिकल एजुकेशन यूनिट (एमईयू) द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के 50 शिक्षक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें शिक्षा व परीक्षा से संबंधित नई शैलियों को सिखाया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश चंद्र दुरेजा ने एमईयू एवं सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं हमें बेहतर शिक्षक बनने में मदद करती हैं। इस मौके पर संस्थान की डीन डॉ. स्वर्ण कौर, समन्वयक डॉ. सुमिता सेठी, डॉ. एसके झा, डॉ. विजयता सांगवान, डॉ. रेनू गर्ग, डॉ. आनन्द अग्रवाल, डॉ. सरिता यादव, डॉ. राहुल सैनी व डॉ. नवीन शर्मा मौजूद रहे।



