छतैहरा गांव में पिता ने नौकर से करा दी अपने ही बेटे की हत्या, दोनो आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर एक को भेजा जेल व एक को लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना, 19 मार्च : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने रस्सी से गला-घोंट कर युवक की हत्या करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमन उर्फ़ मामन पुत्र सुरेन्द्र निवासी मकङोली कलां जिला रोहतक व रणबीर उर्फ़ बीरा पुत्र रतन निवासी छतैहरा जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनाँक 16 मार्च 2025 को राकेश पुत्र राजबीर निवासी गाँव छतैहरा जिला सोनीपत ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी की मेरे ताऊ का लङका निक्कू पुत्र रणबीर निवासी छतैहरा अपने गाँव में ही भैसो की डेयरी का काम करता है व डेयरी में अमन उर्फ मामन पुत्र सुरेन्द्र निवासी गाँव मकङोली को डेयरी मे काम पर रखा हुआ है जो दिनांक 16.3.25 को मै और मेरा चाचा जगबीर उर्फ पप्पू पुत्र रतन व हमारा पङोसी संदीप पुत्र दिलबाग खेतो में काम से गए हुए थे तो हमने देखा की खेत में बने कोठड़े में निक्कू जमीन पर बेसुद पङा हुआ था उसके शरीर पर कई चोट लगी हुई थी व उसकी सांसे बंद थी जिस पर संदीप ने अपने फोन से परिजनो को सुचना दी जो निक्कू शराब पीने का आदि था हमे लगा की गिर पङ कर चोट लगने से निक्कू की मौत हुई है निक्कू के शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया घर आने के बाद हमें पता चला की अमन उर्फ मामन खेत में दो-तीन बार गया था शक होने पर हमने उससे पुछा तो अमन ने बताया मैने निक्कू को शराब पिला कर निक्कू के पिता रणबीर के कहने पर उसको नसे की हालत में कोठड़े में रखा दरात निक्कू की गर्दन पर मारा व बाद में वहाँ पङे रस्सी कपङा से उसका गला-घोंट कर जान से मार दियाl इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम यूनिट गोहाना के इन्चार्ज, निरीक्षक वीरेंद्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों अमन उर्फ़ मामन पुत्र सुरेन्द्र निवासी मकङोली कलां जिला रोहतक व रणबीर उर्फ़ बीरा पुत्र रतन निवासी छतैहरा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी रणबीर को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है व आरोपी अमन को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।


