Breaking NewsGohanaPoliticsबीजेपी

सबको साथ लेकर पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करूंगा : बिजेंद्र मलिक

गोहाना, 19 मार्च : बुधवार को संगठन की दृष्टि से बने जिला गोहाना के भाजपा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग सोनीपत रोड स्थित सिंचाई विभाग गोहाना के विश्राम गृह में सम्पन्न हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला गोहाना का अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक मल्हा का रेस्ट हाउस में पहुंचने पर फूलमालाओं से स्वागत किया। अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा।सबका सहयोग लेकर पार्टी को नई बुलंदियों तक पहुंचाने काम करूंगा। बजट को लेकर कहा कि सरकार द्वारा समावेशी बजट लाया गया है। हर वर्ग के हितों का ख्याल रखा गया है।लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करके महिलाओं के हितों को भी ध्यान में रखा गया है। इस मौके पर खरखौदा नगरपालिका के चेयरमैन हीरालाल इंदौरा, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, डॉ.धर्मवीर नांदल, राजू इंद्रजीत विरमानी, तीर्थ राणा, परमवीर सैनी, बलराम शर्मा, भूपेंद्र मुदगिल, डॉ.ओमप्रकाश शर्मा, डॉ.रमेश कश्यप, ओमबीर वत्स, वजीर नरवाल, तकदीर नरवाल, प्रवीण कश्यप, प्रदीप बड़वासनी, रीना शर्मा, अरुण बड़ोक, डॉ.राममेहर राठी, राजेश शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, सुमित कक्कड़, संजय दहिया, सुधीर मलिक, सूरत सिंह, जस्सी खुराना, संजय रोहिल्ला तीनों हलकों के मंडल अध्यक्ष सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button