बीपीएमएस का सिल्वर जुबली निःशुल्क नेत्र व चिकित्सा शिविर 19 मार्च को
जरूरतमंद मरीजों की सेवा में हर पल आगे: राजेश चेतन

भिवानी। ‘स्वच्छ भारत- विकसित भारत-स्वस्थ भारत’ मिशन में बढ़-चढ़कर योगदान देने वाली उत्तर भारत की अग्रणी सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) का सिल्वर जुबली निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर 19 मार्च को श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर में आयोजित होगा। इस बार का विशेष आयोजन श्रीमती पुष्पा जैन की पुण्य स्मृति में करवाया जा रहा है। श्री मनोज जैन के सान्निध्य में शिविर आयोजित होगा।
बीपीएमएस प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को यह शिविर लगाता है। पिछले यानी 24 वें कैम्प में दो सौ से अधिक नेत्र रोगियों, जनरल पेशेंट्स एवं कैंसर मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। 53 नेत्र रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया गया था। इस बार अनुमान है कि और अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष व अंतराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने कहा कि बीपीएमएस जरूरतमंद रोगियों की सेवा में हर पल तत्पर रहा है। बीपीएमएस कैंपों में अब तक हजारों लोगों को निःशुल्क सेवा दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सिल्वर जुबली कैम्प
के लिए बीपीएमएस ने विशेष तैयारी की है। आंखों की जांच व सर्जरी के लिए इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गुरुग्राम के चिकित्सकों की टीम व कैंसर स्क्रीनिंग के लिए राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली के चिकित्सकों की टीम नि:शुल्क सेवाएं हर माह कैम्प में देती हैं। कैम्प में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कूपन वितरित किए जाते हैं।