Breaking Newsपंचकूलापुलिस प्रशासन

43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ भव्य आगाज

पंचकूला/भानू, (चन्दरकान्त शर्मा)। 43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट – 2024-25 ऐ आई पी ई सी का भव्य शुभारंभ आईटीबीपी के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू में हुआ। इस प्रतिष्ठित आयोजन का उद्घाटन श्री गौरव यादव, भा.पु.से., पुलिस महानिदेशक, पंजाब ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

देशभर से 19 राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की टीमों के साथ 588 महिला एवं पुरुष घुड़सवार इस 10 दिवसीय चैंपियनशिप (12-23 मार्च 2025) में रैंकिंग, व्यक्तिगत, टीम और मिश्रित वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

मुख्य अतिथि श्री गौरव यादव ने आईटीबीपी और बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू द्वारा की गई उत्कृष्ट तैयारियों की सराहना करते हुए इसे पुलिस बलों की घुड़सवारी प्रतिभाओं को निखारने और प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच बताया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए श्री अशोक नेगी, पी.एम.जी., महानिरीक्षक, बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू, आईटीबीपी ने बल की घुड़सवारी में उत्कृष्टता को रेखांकित किया और इस आयोजन की सफलता का पूर्ण भरोसा जताया।

74 वर्षों की गौरवशाली परंपरा वाले अखिल भारतीय पुलिस खेल अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के तहत आयोजित किए जाते हैं। इनका प्रथम आयोजन 1951 में हुआ था। आईटीबीपी ने 2014 और 2022 में इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी की थी और अब तीसरी बार 2024-25 में आयोजन की जिम्मेदारी मिलना बल के लिए गर्व का विषय है।

इस भव्य प्रतियोगिता का समापन 23 मार्च 2025 को होगा।

ब्रिगेडियर जी. एस. गिल, उप महानिरीक्षक, बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, भानू, आईटीबीपी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए इसे बल के लिए सम्मानजनक अवसर बताया और इस आयोजन को सफल बनाने में लगे आईटीबीपी के अधिकारियों एवं कर्मियों के समर्पण की सराहना की।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button