गोहाना में कार डैकोरेशन का काम करने वाले युवक को पुरानी रंजिश मे युवकों ने रास्ता रोक कर बुरी तरह पीटा

गोहाना, 16 मार्च : गोहाना में पुरानी रंजिश को लेकर पांच युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले सामान्य अस्पताल गोहाना में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए PGI खानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने 5 हमलावरों पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। घायल युवक कार डेकोरेशन का काम करता है।
बीधल गांव के रहने वाले हरबीर ने थाना सदर गोहाना पुलिस को बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से चाचा अनिल को उनके घर छोड़कर वापस आ रहा था । रास्ते में जीते की बैठक के आगे तरुण, दीपक, जोनी, नितिन और मोनू ने उसका रास्ता रोक लिया। इन युवकों ने कहा कि जब दीपक के साथ झगड़ा हुआ था, तब तो बच गए थे, आज अच्छे से पिटाई करेंगे। इतना कहकर सभी ने लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस को नागरिक अस्पताल गोहाना से सूचना मिली कि बीधल निवासी हरबीर को लड़ाई-झगड़े में घायल होने के कारण PGI खानपुर रेफर किया गया है। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरी रिपोर्ट और एमएलआर प्राप्त किया। इसमें हरबीर की कुल पांच चोटें दर्ज की गईं। सभी चोटें भोथरे हथियार से की गई हैं।
पुलिस टीम PGI खानपुर के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची, जहां डॉक्टरों ने घायल को बयान देने के योग्य बताया। शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना सदर गोहाना में धारा 191(2), 191(3), 351(2), 115 (2) और 126 (2) BNS में केस दर्ज कर लिया गया है।