गोहाना पुलिस ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी को कुछ ही घंटो में किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया जायेगा पेश
गोहाना, 15 मार्च : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त मुख्य शूटर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनु पुत्र जगदीश निवासी गाँव जवाहरा जिला सोनीपत का रहने वाला है l
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनाँक 15 मार्च को जिला सोनीपत निवासी एक महिला नें थाना सदर गोहाना में शिकायत दी कि मेरा पति सुरेंद्र खेतीबाड़ी का काम करता था जो मैं व मेरा पति सुरेंद्र दिनाँक14.03.2025 को समय करीब 9 PM पर अपने घेर में गए हुए थे कुछ देर बाद हम अपना काम करके घेर से अपने घर आ रहे थे जो घेर के बाहर हमारा पड़ोसी सुल्तान पुत्र सूरजन निवासी जवाहरा मिला और मेरा पति सुरेंद्र व सुल्तान साथ-साथ घर की तरफ आ रहे थे जब हवासिंह पुत्र सूरत के मकान के पास पहुंचे तो आगे से मनु पुत्र जगदीश निवासी गाँव जवाहरा आगे से आया और मेरे पति सुरेंद्र के ऊपर पिस्तौल से गोली चला दी फिर मनु मेरे पति को और गोली मारने लगा तो सुल्तान व मैंने मनु को पकड़ने की कोशिश की तो मनु ने मुझे धक्का दे दिया और सुल्तान के सिर पर पिस्तौल का बट मारा फिर मेरा पति भाग कर एक किरयाणा की दुकान में घुस गया तो मनु ने पीछा कर दुकान में घुसकर मेरे पति सुरेंद्र को गोली मार दी जो मेरा पति लहू लूवाहन हो गया। जो आदमियों को आता देखकर मनु अपनी पिस्तौल सहित मौके से भाग गया जो मेरे परिवार वाले मेरे पति सुरेंद्र को इलाज के लिए BPS खानपुर कलां ले गए जहाँ डॉक्टर साहब ने मेरे पति सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गयाl
क्राईम यूनिट गोहाना के इन्चार्ज निरीक्षक वीरेंद्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य शूटर आरोपी मनु पुत्र जगदीश निवासी गाँव जवाहरा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जायेगा।


