प्रदेश में घूम-घूम कर सीएम ने लिए सुझाव, बजट में दिखेगी झलक : डॉ अरविंद शर्मा
मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र जवाहरा की हत्या पर जताया शोक, पुलिस अधिकारियों से लिया फीडबैक

विधायक रामकुमार गौतम हमारे आदरणीय, हमेशा सम्मान किया
गोहाना, 15 मार्च। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में घूम-घूमकर व हर वर्ग से मिल-बैठकर चर्चा करते हुए जनहित का बजट तैयार किया है और सोमवार को जनता की भलाई में आ रहे इस बजट में उनके निरन्तर किए गए प्रयास व सुझावों की झलक नजर आएगी।
शनिवार को सहकारिता मंत्री गोहाना में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। खानपुर मंडल अध्यक्ष प्रवीण खुराना उर्फ जस्सी के गांव नगर स्थित आवास पर जलपान कार्यक्रम में पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि 17 मार्च को हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वित्तमंत्री के नाते एक बेहतरीन बजट पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में घूम-घूमकर व सबसे चर्चा करके जनहित के बजट तैयार किया है। इस बजट के लिए उन्होंने किसान, युवा, महिला, व्यापारी, हर समुदाय के साथ अलग-अलग मंचों पर चर्चा की। यही नहीं, प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के साथ पंचकूला में दो दिवसीय प्री बजट बैठक करते हुए सुझाव लिए गए। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि बजट की तैयारी को लेकर खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी न केवल उपलब्ध रहे, अपितु हर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संबंधित वर्ग से चर्चा करते हुए उसके निदान के लिए भी रूपरेखा बनाई, जिसकी झलक बजट में नजर आएगी।
कर्मठ साथी को खो दिया पार्टी ने, अपराध क्षमायोग्य नहीं
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने भाजपा मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र जवाहरा की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने एक निष्ठावान कार्यकर्ता साथी खो दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट निर्देश हैं कि अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए। उन्होंने पूरी घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों से भी बात करने के उपरांत बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह अपराध क्षमायोग्य नहीं है और कानून अपना काम करेगा।
समाज की पगड़ी कभी नीचे नहीं होने दी, गौतम हमारे आदरणीय
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने पत्रकारों द्वारा विधानसभा में उनके व सफीदों विधायक रामकुमार गौतम के मध्य हुई बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा, विधानसभा में बहस हो जाती हैं। इसमें अध्यक्ष द्वारा उस बहस को सदन की कार्यवाही से हटाने के निर्देश दे दिए हैं। ऐसे में उसपर चर्चा अब ठीक नहीं। वो चीजें खत्म हो गई हैं। उन्होंने कहा कि रामकुमार गौतम हमारे बड़े भाई हैं रहेंगे, हमारे बुजुर्ग हैं। मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है और आगे भी करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि वो अध्यापक के बेटे हैं और 4 बार सांसद भी रहे हैं। उन्होंने समाज, सर्वसमाज को सन्देश देते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे समाज की पगड़ी नीचे हो और आगे भी समाज की पगड़ी का सम्मान बरकरार रखेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने खानपुर कलां मंडल अध्यक्ष प्रवीण खुराना उर्फ जस्सी के गांव नगर स्थित आवास पर डॉ रीटा शर्मा के साथ सन्तों व बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। आमजन द्वारा रखी गई समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।
इस अवसर पर गोहाना मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र मुदगिल, अरुण बड़ौक, सुमित कक्कड़, बड़ौता सरपंच सन्दीप, कृष्ण सैनी, राजू प्रजापत, दीपक कपूर, कुलदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।