सोनीपत पुलिस ने वीर ढाबा जीटी रोड बहालगढ़ पर यूवक की गोली मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
सोनीपत, 14 मार्च : जिले की SAG यूनिट सैक्टर-7 सोनीपत की पुलिस टीम ने वीर ढाबा जीटी रोड बहालगढ़ पर यूवक की गोली मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अनिल उर्फ लीला पुत्र धनराज निवासी मुंडलाना जिला सोनीपत का रहने वाला है l
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 27 फरवरी को प्रीत कमल पुत्र कुलदीप निवासी जालंधर, पंजाब नें थाना बहालगढ़ में शिकायत दी कि मैं अपने मित्र कपिल आंतिल को दो दिनों से फोन करने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। मैं महिपालपुर में था। फिर उसने मुझे मैसेज किया कि वह व्यस्त है, और मुझे एक फोन नंबर दिया, और मुझे उस नंबर पर कॉल करने के लिए कहा, उससे संपर्क करने के बाद उसने मुझे अपने साथ आने के लिए कहा, फिर जब मैंने उस नंबर पर कॉल किया तो उसने मुझे प्रीतमपुरा आने के लिए कहा। उसके बाद एक मारुति कार आई और उस कार में दो लड़के बैठे थे। उनमें से एक दीपक निवासी गुहणा था, दूसरे लड़के ने मुझे अपना नाम मंदीप बताया जो कपिल आंतिल का चचेरा भाई है, उसके बाद हम तीनों दिल्ली से सोनीपत के लिए चल पड़े। शाम तकरीबन 5 बजे हम वीर ढाबा जीटी रोड बहालगढ़ पर रुके हुए थे कि तभी अचानक एक कार हमारी कार के दाईं और रुकी जिसमे से कुछ हथियारबंद युवकों ने पहले दीपक पर फायरिंग की और सभी लड़के मौके से भाग गये। इसलिए दीपक की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन मनदीप भी घायल हो गया, जब हम सरकारी अस्पताल सोनीपत आए जहाँ डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया और डॉक्टर ने घायल मनदीप को उच्च अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज किया गया थाl
SAG यूनिट सैक्टर-7 सोनीपत के इन्चार्ज निरीक्षक अजय धनखड़ ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य शूटर राकेश उर्फ़ फौजी पुत्र महिपाल निवासी ब्राह्मण माजरा जिला पानीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब आरोपियों की खोजबीन करते हुए उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी अनिल उर्फ लीला पुत्र धनराज निवासी मुंडलाना जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


