Breaking NewsGohanaSocial

खुशहाल और स्वस्थ जीवन के लिए धूम्रपान छोड़ें : आजाद डांगी

 

गोहाना 12 मार्च मेंन बाजार गोहाना स्थित सेंट्रल मार्केट में धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया सेंट्रल मार्केट के दुकानदार व आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने दुकानदारों से धूम्रपान छोड़ने तथा दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को भी धूम्रपान न करने बारे शपथ दिलाई गई उन्होंने कहा जब कोई व्यक्ति धूम्रपान करता है तो निकोटिन लगभग 10 सेकंड के भीतर मस्तिष्क तक पहुंच जाता है सिगरेट का धुआं इंसान के फेफड़ो को बर्बाद कर देता है और कैंसर व दूसरे भयंकर रोगों को बुलावा देता है वही धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के पास खड़े होने वाले व्यक्ति को भी फेफड़े को काफी हद तक नुकसान पहुंचता है और साथ ही पर्यावरण को भी खासा नुकसान कर हर साल कई करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड गैस पर्यावरण में मिल जाती है कार्यक्रम की अध्यक्षता दुकानदार रामकुमार धुरान ने की उन्होंने कहा मैंने 60 साल की उम्र में कभी धूम्रपान नहीं किया और न ही मेरे परिवार के दूसरे सदस्य धूम्रपान करते हैं और मेरे प्यारे ,मित्र ,रिश्तेदारों और ग्राहकों को भी मैं धूम्रपान न करने व तय उनको इस आदत को छोड़ने के लिए प्रेरित करता रहता हूं इस मौके पर दुकानदारों में नरेश पांचाल ,सीताराम कश्यप, रवि शिवदास ,लक्ष्मण सैनी, संदीप बब्बर ,नरेश कुमार ,धर्मपाल तथा महावीर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे |

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button